काशीपुर : 6 चोरों के साथ पकड़ा गया गुड्डू कबाड़ी, खरीदता था चोरी की मोटर

0
1900

आकाश गुप्ता (महानाद): पुलिस ने चोरी की पांच मोटरों व दो मोटरसाईकिलों सहित 6 चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी की मोटरें खरीदने वाले गुड्डू कबाड़ी को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

बता दें कि विगत काफी समय से क्षेत्र में हो रही मोटर चोरी के बढ़ते मामलों को देखते हुए एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टसी द्वारा काशीपुर पुलिस को मोटर चोरी की घटनाओं के खुलासे के निर्देश दिये थ। जिस पर एसपी काशीपुर चंद्रमोहन सिंह एवं सीओ काशीपुर वीर सिंह के दिशा निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक काशीपुर मनोज रतूड़ी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।

पुलिस टीम प्रभारी एसआई रूबी मौर्या (हल्का नम्बर एक प्रतापपुर प्रभारी) द्वारा गहन पतारसी सुरागरसी की गयी और 15.07.2022 को मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान 1. मोहित पुत्र अतुल कुमार निवासी भीमनगर, काशीपुर 2. लखविन्दर सिंह पुत्र मंजीत सिंह निवासी मेहतावन, बाजपुर 3. अमनदीप सिंह पुत्र बलजीत सिंह निवासी बज्जरपट्टी, काशीपुर 4. अनुज कश्यप पुत्र नन्हें निवासी गढ़ी इन्द्रजीत, काशीपुर 5. रोहित पुत्र कमल सिंह निवासी केलामोड़, मशरूम फार्म के पास, काशीपुर 6. सुधांशु पुत्र धर्मी निवासी बज्जरपट्टी, काशीपुर को गंगा डेरी के सामने से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि हम सब ने मिलकर मोटर साईकिल प्लेटिना रजि.नं.यूके-06-एएम-1886 तथा मोटर साईकिल स्प्लेण्डर यूके 18-एच-4916 से मोटरें चोरी की हैं। इन चोरी की मोटरों को हमने गुड्डू कबाड़ी पुत्र किशोरी लाल निवासी गीता कालोनी, काशीपुर को बेचा है। अभियुक्तों की निशानदेही पर गुड्डू कबाड़ी आदि से चोरी की 5 अदद मोटरें तथा चोरी में प्रयुक्त दो मोटर साईकिलें बरामद की गयी।

पुलिस टीम में कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसआई रूबी मौर्य, का. दीपक जोशी, राजवीर सिंह, हेमचन्द्र, किशोर फर्त्याल, कृष्ण चन्द्र, सुरेन्द्र सिंह, जगदीश फर्त्याल, अशोक कुमार आदि शामिल थे।