काशीपुर : पत्नी का सताया युवक पहुंचा पुलिस के पास, ससुरालियों पर लगाये गंभीर आरोप

0
610

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : पत्नी के सताये एक युवक ने पुलिस से शिकायत कर अपनी पत्नी व ससुरालियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

मौ. अल्ली खा, काशीपुर निवासी मौ. बिलाल पुत्र रहमत अली ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 6 वर्ष पूर्व उसकी शादी मौहल्ला वनभूलपुरा, लाल मस्जिद के सामने वाली गली, लाइन नं. 17, हल्द्वानी जिला नैनीताल निवासी सुबहाना उर्फ निक्की पुत्री शकील टार्जन के साथ हुई थी। शादी के पश्चात उसके एक पुत्र जैनुल आबदीन (5 वर्ष) उत्पन्न हुआ।

मौ. बिलाल ने बताया कि उसकी पत्नी सुबहाना उसके व उसके परिजनों से लड़ाई-झगड़ा करने लगी और अक्सर अपने पुत्र को उनके पास छोड़कर अपने मायके हल्द्वानी जाने लगी और अब लगभग 18 माह से अपने मायके हल्द्वानी में रह रही है। उसने उसे कई बार बुलाने का प्रयास किया किन्तु वह नहीं आयी। उसने इसकी शिकायत महिला हैल्प लाइन, काशीपुर में 27.9.2023 को की थी, किन्तु उसके पश्चात भी वह उसके घर नहीं आयी और इस बात से चिढ़कर उसकी पत्नी और उसके परिवार के लोग दिनांक 5.10.2023 को घर पर उसके व उसके परिजनों को मारपीट कर चले गये, जिसकी शिकायत उसने उसी दिन दिनांक 5.10.2023 को की थी।

मौ. बिलाल ने बताया कि दिनांक 11.3.2025 की रात्रि 8.10 बजे वह, उसके माता-पिता, बड़ा भाई व एक विवाहित बहन और उसके बच्चे व रिश्ते की मौसी की लड़की शबनम जहां घर पर थे, तभी अचानक उसकी पत्नी सुबहाना उर्फ निक्की, उसकी माता रुकसाना व उसके सगे तीन भाई फैजान, राजा, अदनान पुत्रगण शकील टार्जन व उसके मामा पप्पू, उनका लड़का अफजाल निवासी थाना साबिक, काशीपुर व सुबहाना की खाला अनीसा निवासी हकीम चौक, थाना स्वार, जिला रामपुर, उत्तर प्रदेश व सुहैल अब्बास नि. मौ. खालसा और सुबहाना की मौसी का लड़का परवेज निवासी मौहल्ला खालसा व उनके साथ 8-10 अन्य लोग घर में जबरदस्ती घुस आये, उनके हाथ में लाठी डन्डे, लोहे की रॉड व सरिये थे और आते ही उपरोक्त लोग गंदी-गंदी गालियां देने लगे और बोले की बिलाल कहां पर है। उस समय वह घर के दूसरे रूम में था तो उपरोक्त लोगों ने कहा कि इन सब लोगों को जान से मार दो और उसकी माता को राजा ने जिसके हाथ में सरिया था, ने जान से मारने की नीयत से सिर पर वार किया जो उसकी माता के आंख के ऊपर सिर पर लगा, जिससे वह खून से लथपथ हो गयी।

बिलाल ने बताया कि इसके बाद अदनान, फैजान ने हाथ में लिये डन्डों से मारा जिससे उनके हाथ में चोट आयी। उसकी बहन हुसना को उपरोक्त सुबहाना, रुकसाना व अनीसा ने बाल पकड़कर लात- घूंसों से मारा पीटा और पप्पू, अफजाल ने उसकी बहन के साथ बदतमीजी की। दूसरे कमरे में उसके पिता जो कि हार्ट के पेशेंट हैं, सुहैल ने उनके हाथ से मोबाइल लेकर तोड़ दिया और फैजान, राजा और अदनान ने उसं भी खूब मारा पीटा जिससे उसके मुंह पर चोटें आयी और घर में बैठी शबनम जहां को उपरोक्त लोगों ने मारा पीटा और बाल पकड़ कर खींचकर बाहर ले गये और घर के बाहर भी उसको नीचे गिरा कर मारा पीटा और उसके कपड़े फाड़ दिये।

बिलाल ने बताया कि शोर शराबा सुनकर आस पड़ोस के लोग इकठ्ठा हो गये तो उपरोक्त लोग भविष्य में जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गये। वह अपने घायल परिजनों को लेकर कोतवाली काशीपुर गये जहां से उनका सरकारी अस्पताल, काशीपुर में मेडिकल कराया गया। उसने उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

मौ. बिलाल की तहरीर के आधार पर पुलिस ने युवक की पत्नी व उसके 9 परिजनों के खिलाफ बीएनएस की धारा 190, 191(2), 191(3), 324(2), 333, 351(2), 352, 74 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई कपिल काम्बोज के सुपुर्द की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here