विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): नगर क्षेत्र निवासी एक महिला ने दूसरे धर्म के एक युवक पर उसे नशीला पदार्थ खिलाकर रेप करने और उसकी आपत्तिजनग फोटो व वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठने तथा धर्म बदलने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
नगर क्षेत्र निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपने पति व लाबालिग पुत्री के साथ निवास करती है। लगभग 2 वर्ष पहले उसे अपनी बड़ी बहन कहने वाले शोएब ने उसे एक पान में कोई नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया तथा उसके साथ नशे की हालत में शारीरिक संबंध बनाए तथा उसकी आपत्तिजनक स्थिति में कुछ फोटो तथा वीडियो रिकॉर्ड कर ली तथा अपने फोन मे उक्त वीडियो तथा फोटो दिखाते हुए धमकाया की इस विषय में अगर किसी से भी कुछ कहा तो मैं ये फोटो तथा वीडियो इंटरनेट पर डाल दूंगा जिससे तेरी और तेरे परिवार की पूरे समाज में बहुत बेइज्जती होगी। जिस पर वह बहुत ज्यादा डर गई तथा अपने शादी शुदा जिंदगी को बचाए रखने एवं लोक लाज के डर से उसने उक्त घटना का जिक्र किसी से भी नहीं किया।
महिला ने बताया कि इस बात का फायदा उठाते हुए शोएब अक्सर उसके पति और बेटी की गैरमौजूदगी में जबरन उसके घर आने-जाने लगा तथा फोटो-वीडियो इंटरनेट पर अपलोड कर देने का डर दिखाकर उसका शारीरिक शोषण करने लगा। इसके बाद यह शारीरिक शोषण तक न रुक कर धीरे-धीरे आर्थिक शोषण में बदल गया। शोएब आए दिन उसे ब्लैकमेल करते हुए पैसों की मांग करने लगा। पड़ोस की छत कूद-कूद कर जबरन घर में घुसने लगा तथा विरोध करने पर उसने उसके साथ कई बार मारपीट की। बदनामी के डर एवं लगातार हो रही मारपीट से बचने के लिए उसने कई बार कई हजारों रुपए शोएब को दिए। जिससे उसके हौसले बढ़ते गए तथा पिछले काफी समय से उसके द्वारा बुलेट बाइक खरीदने के लिए 2 लाख रुपए की मांग की जाने लगी।
महिला ने आरोप लगाया कि धीरे-धीरे यह अत्याचार बढ़ता गया और शोएब उस पर हिन्दू धर्म से विमुख हो जाने का दवाब बनाने लगा। उसे मांग में सिंदूर लगाने, साड़ी पहनने, मंदिर जाने तथा हिन्दू धर्म से जुड़े किसी भी धार्मिक कार्यक्रम में जाने से रोकने लगा तथा बात न मानने पर मौका पाकर उसके साथ घर में घुस कर मारपीट करता रहा।
महिला ने बताया कि शोएब के पिता बाबू अली, माँ मुनिजा, बहन सना एवं भाई सोहेल एवं हारून ने उसे अलग-अलग मौकों पर कई बार घर आकर यह समझाया कि चुपचाप शोएब की बात मान लो, वो बहुत सरफिरा और बदमाश किस्म का है, वो तुम्हें और तुम्हारे पूरे परिवार को बर्बाद कर देगा। शोएब की आड़ में उसके परिवार के सभी सदस्यों ने भी उससे पैसे ऐंठे।
महिला ने बताया कि इसके बाद शोएब और उसके परिवार द्वारा प्रार्थिनी पर उनके साथ दिल्ली स्थित जामा मस्जिद जाकर अपना धर्म परिवर्तित करने का दवाब बनाया जाने लगा तथा इनकार करने पर प्रार्थिनी के पति तथा बेटी को जान से मरवा देने की धमकी दी जाने लगी। युवती ने बताया कि लगभग एक सप्ताह पूर्व उसकी नाबालिग बेटी ट्यूशन पढ़कर पैदल वापिस घर लौट रही थी तो सुनसान रास्ते का फायदा उठाकर शोएब ने उसका का रास्ता रोक उसे उसके साथ चलने को कहा। बेटी द्वारा मना करने पर उसने कहा मैं तो तेरा मामा हूँ मुझसे क्या डरना? तथा यह कहते हुए बेटी को गलत नीयत से छुआ तथा जोर जबरदस्ती साथ ले जाने का प्रयास किया गया। किसी तरह प्रार्थिनी की बेटी वहाँ से आगे बढ़ी तो कुछ दूरी तक उसका पीछा करने के बाद आगे आबादी होने के चलते शोएब वापिस चला गया।
महिला ने उसके साथ हुए इस घोर कुकृत्य में लिप्त दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
महिला की ततहरीर के आधार पर पुलिस ने शोएब के खिलाफ धारा 376 व 384 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।