काशीपुर : युवकों ने छात्रा का अपहरण कर खेत में लेजाकर किया दुष्कर्म

0
1195

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एक छात्रा ने दो युवकों पर जबरन दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

कुण्डा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक छात्रा ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि वह यूपी के मुरादाबाद क्षेत्र में स्थित एक कालेज से जेएनएम का कोर्स कर रही है। तथा प्रेक्टिस के लिये काशीपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में जाती है। उसने बताया कि 29 नवम्बर 2022 की सुबह करीब 7.30 बजे वह अस्पताल में काम करने गयी थी और शाम को 5.30 बजे अस्पताल से छुट्टी होने पर रामनगर रोड से बैलजुड़ी को जाने वाली सड़क पर आयी। अंधेरा होने के कारण उसने अपने एक परिचित को बुलाया और उसके साथ बाइक पर बैठकर अपने घर जा रही थी कि करीब 6.30 बजे रास्ते में एक अन्य बाइक पर सवार दो लड़कों ने हमें रोक लिया और कहने लगे कि तुम लोग कहां से आ रहे हो। यह बताने पर कि काशीपुर से आ रहे हैं, उक्त दोनों ने युवती को जबरन बाइक से उतारकर अपनी बाइक पर बैठाया और कहने लगे कि हम तुझे तेरे घर छोड देंगे और परिचित को डरा धमका कर उसकी बाइक में लॉक लगाकर वहीं पर छोड़ दिया।

युवती ने बताया कि उक्त दोनों युवक उसे भरतपुर, कुण्डा, हरियावाला होते हुये नहर के रास्ते से जसपुर के रास्ते पर ले गये। उन्होंने सुनसान जगह पर बाइक रोकी। बाइक चला रहा युवक उसे गन्ने के खेत मेें ले गया और दो बार दुष्कर्म किया। उसके बाद वह दोनों छात्रा को जसपुर से आगे सुनसान जगह पर खेतों मे ले गये। यहां उक्त दोनों युवकों ने शराब पी और उक्त युवक ने एक बार फिर उसके साथ दुष्कर्म किया और रात भर उसे खेत में ही बैठाये रखा। आरोप है कि सुबह होने से पहले एक बार फिर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। उसके बाद दोनों उसे काशीपुर में जसपुर बस अड्डे के पास छोडकर चले गये। छोड़तेे वक्त धमकी दी कि घटना के बारे मे बताया तो जान से मार देंगे।

युवती ने बताया कि जसपुर बस अड्डे से वह कुंडा चौराहा पहुंची और अपने उसी परिचित को फोन किया। परिचित मुझे मेरे घर ले गया। घर पहुंचकर आप बीती घर वालों को बतायी।

पुलिस ने युवती की तहरीर के आधार पर आरोपी गुरविंदर और विक्की के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।