काशीपुर (महानाद) : काशीपुर में तैनात एएसपी/सीओ अक्षय प्रह्लाद कोंडे द्वारा मानवता की मिसाल पेश की जा रही है।
बता दें कि एसएसपी उधम सिंह नगर दलीप सिंह कुंवर द्वारा कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए सभी अधिकारियों/थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों की सहायता करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में सीओ काशीपुर अक्षय प्रह्लाद कोंडे द्वारा समाजसेवी लोगों व स्थानीय कम्पनी के सहयोग से लगभग 25 ऑक्सीजन सिलेंडरों का इंतजाम कर उनको प्राथमिकता के तौर पर भरवाकर अत्यंत नाजुक और गंभीर स्थिति वाले मरीजों/होम आइसोलेट में रह रहे कोरोना मरीजों की मदद की जा रही है।
सीओ कोंडे ने बताया कि संबंधित सभी चौकी इंचार्ज/उपनिरीक्षकों द्वारा पहले कोरोना पीड़ित मरीज का वेरिफिकेशन किया जा रहा है। उसके उपरांत उसको निःशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया जा रहा है। विगत 3 मई से अभी तक 22 लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर देकर मदद की गयी है। वहीं 24 घण्टे ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की गई है। अभी तक पुलिस द्वारा बहुत से कोरोना पीड़ित मरीजों के परिवार वालों की मदद की जा चुकी है।
इसी क्रम में रमेश चंद्र पुत्र स्व. नेत्र राम निवासी शुगर फैक्टरी, टांडा उज्जैन, उम्र 50 वर्ष जो पिछले 4-5 दिन से बीमार हैं। जिनके फेफड़े खराब होने के कारण ऑक्सीजन की जरूरत है। अस्पताल में बेड और ऑक्सीजन न मिलने के कारण और इलाज कराने में असमर्थ होने के कारण अपनी पीड़ा लेकर काशीपुर पुलिस के पास पहुँचे। जहाँ पर एसआई जावेद मालिक द्वारा वेरिफिकेशन करने के उपरांत उक्त मरीज को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया गया।