काशीपुर : गृह क्लेश के चलते जहरीला पदार्थ खाने से कटरामालियान के युवक की मौत

0
1325

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : गृह क्लेश के चलते एक व्यक्ति ने कोई जहरीला पदार्थ गटक लिया। हालत बिगड़ने पर उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया गया। जिस पर उसे मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां बीती सायं उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

बता दें कि मौहल्ला कटरामालियान, काशीपुर निवासी रजत चन्द्रा (28 वर्ष) पुत्र महेश चन्द्रा की शादी पिछले साल अप्रैल 2021 में भगतपुर जिला मुरादाबाद निवासी सरोज के साथ हुई थी। दोनों पति-पत्नी महुआखेड़ागंज में किराए के मकान में रहते थे। बीती रोज किसी बात को लेकर रजत चन्द्रा ने कोई जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर उसे परिजनों द्वारा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया गया। जहां बीती सायं उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार आत्महत्या का कारण गृह क्लेश बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।