36 लाख की स्मैक के साथ किच्छा का युवक गिरफ्तार

0
226

हल्द्वानी (महानाद) : एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के कुशल नेतृत्व में ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन’ के तहत नैनीताल पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। एसओजी एवं लालकुआं पुलिस ने किच्छा के एक युवक को 36 लाख से अधिक कीमत की 122.26 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।

मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर धामी द्वारा युवाओं को नशे से बचाने हेतु चलाये जसा रहे ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025’ अभियान को सफल बनाने हेतु उनके द्वारा जनपद के सभी प्रभारियों को नशे के विरुद्ध अभियान चलाने, सघन चैकिंग कर नशे के तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।

उक्त निर्देशों के तहत एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र के निर्देशन, सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी व सीओ लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण एवं थाना लालकुआं के प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल एवं जनपद एसओजी प्रभारी संजीत राठौर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सुभाष नगर बैरियर पर वाहन चैकिंग के दौरान वाहन संख्या यूके-01 बीजी-1896 को रोककर चैक किया गया तो वाहन में सवार जसवंत सिंह पुत्र जीत सिंह, निवासी लालपुर, गुरुद्वारा वाली गली, थाना किच्छ के कब्जे से 122.26 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान जसवंत ने बताया कि वह किच्छा से स्मैक खरीदकर हल्द्वानी में शोएब नाम के लड़के को देने जा रहा था। अभियुक्त के खिलाफ कोतवाली लालकुआं में धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

एसएसपी ने पुलिस टीम को 2,500 रुपए के नगद इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़, एसआई गौरव जोशी, कां. अनिल शर्मा, रामचंद्र प्रजापति, संतोष बिष्ट तथा चंदन बिष्ट शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here