गजब : हनीमून मनाने के लिए लिया लोन, लोन चुकाने के लिए अपहरण कर की हत्या

0
1054

रांची (महानाद) : एमबीए पास युवक ने हनीमून मनाने के लिए लोन लिया और फिर उसे चुकाने के लिए एक 8 साल के बच्चे का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी।

रांची के एसएसपी किशोर कौशल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बरियातू थाना क्षेत्र के एदलहातू निवासी 8 साल के शौर्य का अपहरण कर उसकी हत्या करने वाला संजीव पांडा उर्फ संजू कोडरमा का रहने वाला है और वह मृतक शौर्य के पिता राजू गोप के एदालहातू स्थित घर में जीजी-जीजा के साथ किराएदार के तौर पर रहता था। उसने सिम्बोशिस से एमबीए कर रखा है।

एसएसपी कौशल ने बताया कि 3 मार्च को शौर्य के अपहरण की सूचना मिलने के बाद सदर डीएसपी प्रभात रंजन बरवार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम बनाई गई। वहीं नगड़ी के लालगुटवा से बच्चे का शव बरामद हुआ। जिसके बाद कॉल रिकॉर्ड व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संजू को गिरफ्तार कर उसके पास से अपहरण में इस्तेमाल की गई कार व फर्जी नंबर प्लेट भी जब्त की गई। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।

एसएसपी कौशल ने बताया कि आरोपी संजू पर काफी कर्ज होगया था। वह बेंगलुरु में नौकरी करता था। लेकिन कोरोनाकाल में उसकी नौकरी चली गई थी। जिसके बाद वह रांची आ गया और पुंदाग में रहने लगा। उसने शादी, हनीमून और कार खरीदने के लिए दोस्तों व बैंक से कर्ज लिया था। अब लोग पैसे मांगने लगे थे। उक्त कर्ज को चुकाने के लिए उसने शौर्य के अपहरण की साजिश रची। वह 15-20 लाख रुपए की फिरौती वसूलने की फिराक में था।

अपहरण के लिए संजू ने दो दिन तक रेकी की। 3 मार्च की देर शाम जब शौर्य चिप्स लेने दुकान पर गया तो लौटते समय संजू ने उसे अपने पास बुलाया।और उससे चिप्स भी मांगकर खाया। इसके बाद वह उसे कार में बैठा कर ले जाने लगा तो शौर्य ने शोर मचा दिया जिस पर संजू ने उसपर वार कर उसे बेहोश कर दिया। संजू वहां से शौर्य को लेकर लालगुटुवा पहुंचा। वहां भी उसने शौर्य को फिर से मारा और बोरी में बंद कर ईंट भरकर पानी में डाल दिया और कोडरमा भाग गया।

एसएसपी ने बताया कि अपहरण कांड को अंजाम देने के लिए संजू ने कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगा ली थी। नकली नंबर बिहार के पटना का था। नंबर के जरिये पुलिस की 2 टीमें पटना में छापेमारी करने चली गई थीं। लेकिन पटना पहुंचने के बाद पुलिस को संजू की इस चालाकी की जानकारी हुई। अपहरण की साजिश को सफलतापूर्वक अंजाम देने के लिए सबसे पहले संजू ने अपनी बाइक को गिरवी रखकर एक कार को 1700 रुपये प्रतिदिन के किराये पर हासिल किया।

एसएसपी ने कहा कि शौर्य हत्याकांड को स्पीडी ट्रायल में ले जाया जाएगा, ताकि आरोपी को जल्द से जल्द कड़ी सजा मिल सके। संजीव ने कई ऐसे सबूत छोड़े हैं, जो उसे सजा दिलाने के लिए काफी हैं।