कोटद्वार : जिगर के टुकड़े को पाकर परिजन हुये गदगद

0
277

शिवाली
कोटद्वार (महानाद): एसएसपी श्वेता चैबे द्वारा अधीनस्थ कार्मिकों को आमजन की सहायता के लिये प्रोत्साहित किया जा रहा है। आज एएचटीयू कोटद्वार को सूचना मिली एक बालक लावारिश हालात में पटेल मार्ग चैराहा के पास रो रहा है।

सूचना मिलते ही एएचटीयू टीम तत्काल मौके पर पहुँची और बालक को अपनेपन का अहसास दिलाकर बालक को प्यार से गोद में उठाकर परिजनों के सम्बन्ध से पूछताछ की गई। बालक केवल अपना नाम अरहान तथा अपने मामू की शादी में आना बता रहा था। पुलिस टीम द्वारा बालक का फोटो लेकर तलाश करते हुये गुरुनानक वेडिंग प्वाइंट, कोटद्वार के पास पहुँची। वेडिंग प्वाइंट के पास दो महिलायें किसी की तलाश करते हुये परेशान नजर आ रही थी। पुलिस टीम द्वारा उनकी परेशानी का कारण पूछे जाने पर उन्होंने बताया हम कोटद्वार शादी में आए हुए थे। रास्ते में अचानक उनका पोता कहीं खो गया है। हम लोग काफी समय से उसकी तलाश कर रहे हैं। पुलिस टीम द्वारा बालक का फोटो दिखाया गया तो बालक की दादी व अन्य परिजनों ने बालक को पहचानकर बताया कि यह ही उनका पोता मौहम्मद अरहान है।

पुलिस टीम द्वारा बालक के परिजनों को एएचटीयू कार्यालय लाकर बालक को सीडब्लूसी के समक्ष पेश कर आवश्यक कार्यवाही के बाद उसे सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।