भाई की हत्या करने पंजाब से सितारगंज आया कुलदीप

0
695

सितारगंज (महानाद) : सरेआम भाई की हत्या कर भाग रहे कुलदीप सिंह को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। एसएसपी मणिकांत मिश्र ने घटनास्थल का निरीक्षण कर गिरफ्तार किये गये हत्यारोपी कुलदीप सिंह से पूछताछ की। कुलदीप अपने सगे भाई की हत्या करने पंजाब से सितारगंज आया था।

मामले की जानकारी देतेह ुए एसएसपी मणिकांत मिश्र ने बताया कि दिनांक 08.09.2024 को थाना सितारगंज पुलिस को सूचना मिली कि मेन बाजार स्थित पाल इंजीनियरिंग वर्क्स में दुकान मालिक गुरेन्द्र पाल (58 वर्ष) पुत्र मेहर सिंह निवासी वार्ड नंबर 7, हाथीखाना मौहल्ला, छोटे गुरूद्वारे के पास, सितारगंज की चाक़ू से वार कर उसकी हत्या कर दी गयी है।

उक्त सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस टीम द्वारा खून से लथपथ गुरेन्द्र सिंह को स्थानीय लोगों की मदद से निकटतम निजी अस्पताल में भेजा गया। जहाँ पर चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किया गया। वहीं उक्त घटना को अंजाम देकर भाग रहे अभियुक्त कुलदीप सिंह पुत्र मेहर सिंह निवासी ज्ञानी जैल सिंह, सैंधना, थाना कोटकपुरा, जिला फरीदकोट, पंजाब को स्थानीय लोगों के द्वारा पकड़ा हुआ था, जिसे नियमानुसार पुलिस की हिरासत में ले लिया गया।

घटना के सम्बन्ध में मृतक की पत्नी कंवलजीत कौर द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कुलदीप सिंह के खिलाफ धारा 103(1) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।

पूछताछ करने पर कुलदीप सिंह ने बताया कि वह मृतक का सगा बड़ा भाई है। उनके बीच में संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। जिसके चलते वह पंजाब से हत्या के इरादे से सितारगंज आया और मृतक की दुकान पाल इंजीनियरिंग वर्क्स में गया और उसे अकेला देखकर पीछे से चाकू से अनेक वार कर उसकी हत्या कर दी। मौके पर फील्ड यूनिट टीम की मदद से वैज्ञानिक विधि द्वारा महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किये गये। अभियुक्त के सम्बन्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here