कुंडा (महानाद) : एसएसपी मणिकांत मिश्रा के सख्त निर्देशानुसार अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी हैं। कुंडा कोेतवाली पुलिस ने चौधरी बस सर्विस की बोलेरो कार तथा बस में तोड़फोड़ व फायरिंग कर जान से मारने की धमकी देने वाले दो शातिर बदमाशों सलमान व फैसल को हापुड़ से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 2 अवैध तमंचे बरामद किये हैं।
आपको बता दें कि दिनांक 22/23-3-2025 को थाना कुंडा क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे 734 पर दो वाहनों स्कॉर्पियो एवं लेन्ड रोवर-डिस्कवरी स्पोर्ट कार में सवार सलमान पुत्र इरशाद निवासी गढ़मुक्तेश्वर व उसके साथ सवार अन्य अज्ञात अभियुक्तों द्वारा शैलेंद्र उर्फ शीलू पुत्र अरविंद सिंह चौधरी निवासी ग्राम पसौली, थाना औरंगाबाद की बोलेरो व यात्रियों से भरी बस पर भय और का माहौल बनाने एवं देहरादून से लखीमपुर खीरी सड़क मार्ग पर सवारी वाहन चलाने हेतु अवैध रूप से एक छत्र अधिकार कायम करने के उद्देश्य से एक से अधिक बार फायर करने के साथ साथ-साथ बस में तोड़फोड़ करने, सवार व्यक्तियों के साथ गाली गलौज तथा जान से मारने की धमकी देने की घटना को अंजाम दिया गया एवं घटना कारित कर गैर राज्यों को फरार हो गए।
ऽ
वहीं, उपरोक्त बदमाशों द्वारा पूर्व में भी कोतवाली रुद्रपुर क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 19.3.2025 को पैसेंजर बस में भी तोड़फोड़ कर इसी प्रकार की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसके संबंध में कोतवाली रुद्रपुर में धारा 115(2)/324(6)/308(4) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
एसएसपी ऊधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए, घटना का तत्काल संज्ञान लेकर तहरीर के आधार पर दिनांक 23 मार्च 2025 को थाना कुंडा में धारा 109 बनाम सलमान आदि अज्ञात पंजीकृत किए जाने हेतु प्रभारी निरीक्षक कुण्डा को निर्देशित किया गया। घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की धरपकड़ /साक्ष्य संकलन/तकनीकी सहायता हेतु तत्काल विभिन्न पुलिस टीमों का गठन किया गया।
गठित पुलिस टीमों द्वारा सम्मिलित अभियुक्तगणों की तलाश हेतु आस पास के लगभग 150 से भी अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। प्रकाश में कई संदिग्ध मोबाईल नंबरों की सीडीआर आदि का अवलोकन आदि सार्थक प्रयासों से विवेचना में अभियुक्तगण (1)फैसल पुत्र मौहम्मद असलम, (2)शाहिनूर पुत्र मौहम्मद असलम निवासी शिवदयालपुर, गली नंबर 1, थाना हापुड़, उत्तर प्रदेश (3)सौरभ उर्फ टीनू पुत्र विक्रम सिंह ग्राम पतई भूड़, थाना हसनपुर, जिला अमरोहा, उत्तर प्रदेश तथा (4)फैसल उर्फ राजा पुत्र आरिफ निवासी ग्राम वेट, थाना सिम्भावली, जिला हापुड़, उत्तर प्रदेश का नाम प्रकाश में आया।
प्रकाश में आए अभियुक्तगणों के लगातार फरार चलने और अपनी उपस्थिति छुपाये रखने पर अभियुक्तगणों के ज्ञात ठिकानों पर लगातार दबिश देने के साथ साथ सुरागरसी पतारसी करते हुए फरार अभियुक्तगणों के विरुद्ध कोर्ट से एनबीडब्लू व 84 बीएनएस की आदेशिका प्राप्त कर गिरफ्तारी के प्रयास लगातार जारी रखे गए। पुलिस टीमों द्वारा कार्यवाही कर फरार अभियुक्तगणों में से दिनांक 12.5.2025 को पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त फैसल व सलमान को सामिया कॉलोनी, हापुड़ से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस टीम में कुंडा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र चौधरी, एसआई अर्जुन सिंह, सुरेन्द्र सिंह, जगदीश तिवारी, कां. योगेश चौधरी, राजकुमार तथा धर्मेन्द्र भारती शामिल थे।