कुंडेश्वरी : पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर दी चेतावनी, खालिस्तान समर्थक अमृतपाल को आश्रय देने वालों पर होगी कार्रवाई

0
247

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कोतवाल काशीपुर मनोज रतूड़ी के निर्देशन में कोतवाली पुलिस, कुंडेश्वरी चौकी पुलिस व ग्राम चौकीदारों ने कुंडेश्वरी व गुलजारपुर क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया तथा लाउडस्पीकर से उद्घोषणा कर पंजाब से फरार हुए खालिस्तान समर्थक अमृतपाल और उसके साथी पपलप्रीत, हरप्रीत, हरजीत व अन्य के संबंध में क्षेत्र के लोगों को अवगत कराया गया कि उक्त व्यक्तियों के विरुद्ध पंजाब में संगीन धाराओं में अपराध पंजीकृत है। उपरोक्त व्यक्ति पंजाब पुलिस के मोस्ट वांटेड अपराधी हैं।

पुलिस ने लोगों से अपील की कि उपरोक्त व्यक्तियों को किसी भी प्रकार का आश्रय या आर्थिक सहयोग उपलब्ध न कराया जाए। यदि कोई भी व्यक्ति उपरोक्त व्यक्तियों को किसी प्रकार का सहयोग प्रदान करते, उनको आश्रय उपलब्ध कराते हुए पाया जाएगा तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। पुलिस ने अपीनल की कि उपरोक्त व्यक्तियों से जुड़े किसी भी सोशल अकाउंट को फोलो ना किया जाये।