बागेश्वर उपचुनाव के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, कांग्रेस ने इन्हें दी जिम्मेदारी…

0
163

उत्तराखंड कांग्रेस से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने बागेश्वर उपचुनाव के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। कांग्रेस ने 40 स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारा है। इसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख नेताओं सहित विधायक नेता भी शामिल हैं।

मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता विपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व सीएम हरीश रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्षों प्रीतम सिंह, गणेश गोदियाल, पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत, राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन के साथ ही सभी विधायकों और अनुशांगिक संगठनों के प्रदेश अध्यक्षों के नाम शामिल हैं। जिले में प्रचार के लिए  कार्यक्रम तय किए जा रहे हैं।

वहीं बताया जा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा गत 12 अगस्त से लगातार बागेश्वर में डेरा डाले हुए हैं, साथ ही नेता विपक्ष यशपाल आर्य भी नामांकन के बाद से बागेश्वर में चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। वहीं बागेश्वर विधानसभा के अंतर्गत नेता प्रतिपक्ष यक्षपाल आर्य ने गरुड़ लौबांज , देवनाई घाटी में जनसमपर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार के पक्ष में वोट करने की अपील की है।

देखें लिस्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here