सुनो, सुनो, सुनो – काशीपुर में सोमवार से आर्यनगर में होगी रजिस्ट्री, कार्यालय हो रहा है शिफ्ट

0
2769

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): काशीपुर द्वोत्र की सभी रजिस्ट्री सोमवार से लोहिया मार्केट, आर्यनगर में होंगी। आज से नई सब्जी मंडी स्थित रजिस्ट्रार कार्यालय को वहां पर शिफ्ट करना शुरु कर दिया गया है। वहीं सही से सूचना न मिलने के कारण आज रजिस्ट्री कराने पहुंचे लोग परेशान हो रहे हैं।

उक्त जानकारी देते हुए डीएम नितिन भदौरिया ने बताया कि उधम सिंह नगर जिले के उपनिबन्धक कार्यालयों को अत्याधुनिक एवं तकनीकी दृष्टि से उन्नत किये जाने की कार्यवाही गतिमान है। जिले में कुल 6 उपनिबन्धक कार्यालय वर्तमान में क्रियाशील हैं, जिनमें उपनिबन्धक कार्यालय सितारगंज, बाजपुर, किच्छा एवं रुद्रपुर में चयनित कार्यदायी संस्था भारतीय को-ऑपरेटिव ग्रामीण विकास एवं निर्माण लिमिटेड, उत्तराखण्ड ने उपनिबन्धक कार्यालयों के भवन का जीर्णाेद्धार / अनुरक्षण कार्य प्रारम्भ कर दिया है, जिसको शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जाएगा।

डीएम भदौरिया ने बताया कि उपनिबन्धक कार्यालय काशीपुर में भी वैकल्पिक भवन का चुनाव कर लिया गया है। पुराने भवन के अत्याधुनिक एवं कार्यालय के तकनीकी दृष्टि से उन्नत किये जाने की अवधि में उपनिबन्धक (रजिस्ट्रार) कार्यालय काशीपुर का कार्य संचालन लोहिया मार्केट, आर्यनगर (शक्ति नगर) महेशपुरा (नेहा गैस एजेंसी के पास) काशीपुर स्थित भवन में किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि पुराने भवन के आधुनिकीकरण एवं तकनीकी उन्नयन होते ही कार्य का संचालन पूर्व की भांति पुराने स्थान पर प्रारम्भ कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि भवन के आधुनिकीकरण में लगभग तीन माह का समय लगेगा। डीएम ने कार्यदायी संस्था को शीघ्रातिशीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिये साथ ही सभी उपनिबन्धकों को स्पष्ट शब्दों में निर्देशित किया कि वैकल्पिक भवन में कार्य के दौरान जनसामान्य की सुविधा का पूर्ण ध्यान रखा जाये एवं किसी को कोई असुविधा न होने पाये।

उधर, कार्यदायी संस्था भारतीय को-ऑपरेटिव ग्रामीण विकास एवं निर्माण लिमिटेड, उत्तराखण्ड ने अवगत कराया है कि उपनिबन्धक कार्यालयों को शीघ्र ही अत्याधुनिक एवं तकनीकी दृष्टि से उन्नत कर लिया जायेगा, जिससे रजिस्ट्री कराने आने वाले जनसामान्य को उच्च कोटि की सुविधा प्राप्त होगी। जनसामान्य द्वारा उपनिबन्धक कार्यालयों में आने वाली किसी समस्या के निराकरण के लिये सम्बन्धित उपनिबन्धक को सम्पर्क किया जा सकता है।

डीएम भदौरिया ने अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व ) को उपनिबन्धक कार्यालयों के कार्यों का नियमित एवं गहनतापूर्वक अनुश्रवण किये जाने के निर्देश दिए ताकि निर्माण कार्य जल्द पूरा हो सके।

वहीं, आपको बता दें कि रजिस्ट्रार कार्यालय, काशीपुर के शिफ्ट होने की सूचना ढंग से न मिल पाने के कारण आज अपनी-अपनी रजिस्ट्री कराने पहुंचे लोगों को रजिस्ट्री न होने के कारण मायूस व परेशान होना पड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here