7 जुलाई को किया प्रेम विवाह, 2 अगस्त को केदारनाथ घुमाने के बहाने लेजाकर खाई से फेंक कर कर दी बीबी की हत्या

0
1561
खाई से फेंक कर कर दी बीबी की हत्या

देवप्रयाग : एक और लव मैरिज अपने बुरे अंजाम को पहुंच गई। शादी हुए एक महीना भी नहीं हुआ और पति ने अपनी पत्नी को खाई में फेंककर उसकी हत्या कर दी।

बता दें कि मुरादाबाद निवासी एक युवक राहुल सैनी ने देवप्रयाग पुलिस को सूचना देकर बताया कि 2 अगस्त को वह अपनी पत्नी प्रियंका के साथ केदारनाथ से लौट रहा था कि ऋषिकेश – बदरीनाथ हाईवे पर सौड़पाणी में रुककर सिगरेट पी रहा था तभी उसकी पत्नी सेल्फी लेने के चक्कर खाई में गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई।

लेकिन 5 तारीख को मामले में एक नया मोड़ आ गया जब मृतका प्रियंका के भाई गौरव कुमार ने देवप्रयाग थाने में तहरीर देकर बताया कि विगत 7 जुलाई 2022 को उसकी बहन प्रियंका ने घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर राहुल सेनी पुत्र हरचरण सैनी निवासी ग्राम शेरुआ, सिविल लाइन, मुरादाबाद के साथ लव मैरिज की थी। लव मैरिज के बावजूद राहुल उसकी बहन प्रियंका को दहेज के लिए परेशान करता था। 31 जुलाई 2022 को राहुल प्रियंका को हरिद्वार ले जाने की बात कहकर केदारनाथ के लिए निकल गया।

गौरव ने आरोप लगाया कि 2 अगस्त 2022 को केदारनाथ से लौटते हुए सौड़ पाणी के पास राहुल ने प्रियंका को धक्का देकर खाई में गिरा दिया जिससे उसकी मौत हो गई ।

देवप्रयाग कोतवाल देवराज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रियंका के भाई की तहरीर के आधार पर राहुल के खिलाफ दहेज हत्या, मारपीट तथा एससी / एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे मुरादाबाद स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले की जांच सीओ नरेंद्रनगर रविंद्र चमोली को सौंपी गई है।