बरेली (महानाद) : सामाजिक कार्यों में सदैव आगे रहने वाली इनवर्टीस विश्वविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर व सामाजिक कार्यकर्ता लवी सिंह को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्वर्ण भारत परिवार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित सम्मान समारोह में नारी शक्ति सम्मान 2021 से नवाजा गया।
कार्यक्रम में देश के बीस से भी अधिक राज्यों से समाज व देश निर्माण में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 11 पुरुषों, 11 बच्चों व 101 महिलाओं को मैडल, प्रशस्ति पत्र, ट्रॉफी आदि देकर सम्मानित किया गया।
स्वर्ण भारत परिवार के संस्थापक पीयूष पंडित ने सभी का धन्यवाद व शुभकानाएं देते हुए कहा कि भविष्य में भी हम इससे बेहतर करने के लिए सदैव प्रयासरत हैं। लवी सिंह ने इस सम्मान का सम्पूर्ण श्रेय अपने माता-पिता व गुरूजनों को समर्पित करते हुए कहा कि यह सब ईश्वर के आशीर्वाद व बड़ों की प्रेरणा से ही सम्भव है। साथ ही उन्हें लाइफ चेन्जींग वुमेन अवार्ड, नारी शक्ति सम्मान, तेजस्विनी, सर्वश्रेष्ठ कवयित्री आदि सम्मान भी महिला दिवस के अवसर पर प्राप्त हुए।
नई दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम में आनन्द गिरि महाराज, इंडियन कमाण्डेन्ट ऑफिसर जीडी बक्शी, वर्ल्ड फर्स्ट इमेज साईंसिस्ट डाॅ. कुलजीत उप्पल, एम्बेसी ऑफ द रिपब्लिक ऑफ स्लोवेनिया डा. मर्जन सेनसेन, हाॅलीवुड अभिनेत्री अनका वर्मा, आईपीएस अभिजीत के राजन, डीसीपी जितेन्द्रमणि त्रिपाठी, मशहूर भजन गायक विशु भटनागर आदि उपस्थित रहे।