मालधन चौड़ के पटरानी गाँव में मधुमक्ख्यिों के हमले से नवयुवक की मौत

0
266

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : मालधन चौड़ के पटवारी गांव के जंगल में पेड़ पर लगे मधुमक्खियों के छत्ते को तोड़ने के उद्देश्य से पेड़ पर चढ़े युवक की पेड़ से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई।

बता दें कि रामनगर के मालधन चौड़ के पटरानी के जंगल में पेड़ पर लगे मधुमक्खी के छत्ते से शहद निकालने के उद्देश्य से नरेश राम पुत्र भवानी राम (17 वर्ष) निवासी पटरानी, मालधन चौड़ अपने कुछ साथियों के साथ पहुंचा था। मधुमक्खियों को भगाने के लिए उन्होंने पेड़ के नीचे आग लगा दी और फिर छत्ता तोड़ने पेड़ के ऊपर चढ़ गए इसी दौरान मधुमक्खियों ने उन पर हमला बोल दिया जिससे नरेश राम पेड़ से नीचे गिर गया। आनन-फानन में उसे अस्पताल लाया गया जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नरेश राम की मौत की खबर सुनकर उसके परिवार में कोहराम मच गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here