उत्तराखंड के मधवाल ने मौका मिलते ही दिखाया कमाल, IPL में रचा इतिहास…

0
531

आईपीएल का 16वें सीजन चल रहा है। क्रिकेटप्रेमियों में आईपीएल का जहां खुमार देखने को मिल रहा है। वहीं उत्तराखंड का एक उभरता खिलाड़ी भी इस सीजन में अपना लोहा मनवा रहा है। उसके शानदार खेल को देख हर कोई हैरान है। जी हां हम बात कर रहे हैं आईपीएल 2023 के सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे उत्तराखंड के आकाश मधवाल की। सीजन में आकाश का शानदार प्रदर्शन जारी है। उन्होंने IPL के इतिहास में पहली बार 5 वीकेट्स केवल 5 रन देकर किये हैं। जिससे उनके फैंस में खुशी की लहर है तो वहीं वह प्रदेश का नाम भी रोशन कर रहे हैं।

मौका मिलते ही दिखाया कमाल

मिली जानकारी के अनुसार आकाश मधवाल का जन्म  25 नवंबर 1993 को रुड़की में हुआ था। वह घरेलू क्रिकेट में उत्तराखंड क्रिकेट टीम की कप्तानी करते हैं। वही क्रिकेट खेलने से पहले वह एक इंजीनियर की है उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद अपने शौक के तौर पर क्रिकेट को चुना है और आज वह एक सफल खिलाड़ी के रूप में उभर कर सामने आए हैं। आकाश मधवाल ने पांच साल पहले अपनी मां को फोन कर बताया कि वह उत्तराखंड में क्रिकेट ट्रायल के लिए 300 रुपये का फार्म भर रहा है। मां ने हां कह दिया। उस समय उन्हें इस बात का अहसास भर नहीं था कि यही फार्म उनके बेटे के लिए आईपीएल तक पहुंचने की राह तैयार कर रहा है। लेकिन आज वहीं 300 रुपए के फार्म से उनकी किस्मत बदल गई है।

शानदार पारी से जीता दिल

बता दें कि उन्हें पिछले सीजन में चोटिल सूर्यकुमार यादव की जगह रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर टीम के साथ जोड़ा गया, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। इस साल जब उन्हें मौका मिला है तो वह सबके होश उढ़ा रहे हैं। आकाश मधवाल ने IPL के इतिहास में पहली बार 5 वीकेट्स केवल 5 रन देकर किये हैं। बुधवार 24 मई के TATA IPL के लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस के प्ले ऑफ मैच में केवल 5 रन देकर 5 विकिट चटकाएं हैं। एलिमिनेटर में आकाश ने लखनऊ के खिलाफ 3.3 ओवर में पांच रन देकर पांच विकेट झटके थे। उनकी इस गेंदबाजी की बदौलत मुंबई ने लखनऊ को 81 रन के बड़े अंतर से हराया था और क्वालिफायर-2 में जगह बनाई थी। हालांकि, क्वालिफायर-2 में वह इस फॉर्म को जारी नहीं रख सके।

20 लाख रुपये में टीम में रहें बरकरार, बन गए हीरो

गौरतलब है कि मुंबई ने इस खिलाड़ी को इस साल उन्हें रिटेन किया। उन्हें 20 लाख रुपये में टीम में बरकरार रखा था। साल 2019 में फर्स्ट क्लास डेब्यू करने वाले आकाश मधवाल ने 10 मैचों में 12 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने लिस्ट ए के 17 मैचों में 18 विकेट लिए हैं जबकि 22 टी20 मैचों में आकाश के नाम 24 विकेट दर्ज हैं। आकाश मधवाल MI के नेट बॉलर भी रह चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here