विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आ रहा है। वैसे-वैसे हर पार्टी ने अपने-अपनी प्रत्याशियों का चयन करना आरंभ कर दिया है। ऐसे में सभी की निगाह काशीपुर विधानसभा सीट पर लगी हुई हैं कि इस बार भाजपा किसे अपना प्रत्याशी घोषित करती है?
हालांकि काशीपुर सीट से भाजपा से दावेदारी करने वाले लोगों की संख्या बहुत अधिक है लेकिन कल काशीपुर आये पर्यवेक्षकों के सामने जिनकी मजबूत दावेदारी दिखाई दी है उनमंे राम मेहरोत्रा और वर्तमान विधायक हरभजन सिंह चीमा का नाम शामिल है। हालांकि विधायक हरभजन सिंह चीमा अपने पुत्र त्रिलोक सिंह चीमा को आगे बढ़ा रहे हैं। लेकिन सूत्रों के अनुसार त्रिलोक सिंह चीमा के मुकाबले विधायक हरभजन सिंह चीमा की स्वीकार्यता ज्यादा है।
हांलाकि इस बार पार्टी कार्यकर्ताओं का रुझान पीसीयू चेयरमैन एवं वरिष्ठ नेता राम मेहरोत्रा की ओर ज्यादा दिखाई दे रहा है। सूत्रों के अनुसार पर्यवेक्षकों द्वारा की गई रायशुमारी में राम मेहरोत्रा के पक्ष में ज्यादा लोग दिखाई दिये। वहीं बाहरी को टिकट देने के मामले में ज्यादातर कार्यकर्ता खिलाफ दिखाई दिये। जिससे पूर्व सांसद बलराज पासी का पत्ता कटता नजर आ रहा है।
उधर, रायशुमारी के दौरान कई नेताओं/कार्यकर्ताओं की उपेक्षा भी सामने आई। उन कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाये कि ऐसी रायशुमारी का क्या फायदा जिसमें सभी कार्यकर्ताओं की राय शामिल न हो।
वहीं, एक दिलचस्प बात भी सामने आई है कि पार्टी द्वारा कराये गये जनरल सर्वे में 20 साल से लगातार विधायक सीट पर कब्जा जमाये हरभजन सिंह चीमा आज भी पब्लिक की पहली पसंद हैं। वहीं दूसरे नंबर पर मेयर उषा चौधरी तो तीसरे नंबर पर हर किसी के चहेते गुरविंदर सिंह चंडोक का नाम शामिल है।