महिला भाजपा विधायक की सुरक्षा ड्यूटी छोड़ के भागे गनर

0
433

शिशिर भटनागर
रामपुर (महानाद) : महिला भाजपा विधायक की सुरक्षा कर रहे गनर बिना किसी को बताये अचानक ड्यूटी से गायब हो गए। जब घंटों बाद भी गनर नहीं लौटे तो विधायक पति ने एसपी को फोन किया तो एसपी ने बताया कि गनर विधायक आवास पर उनके एक समर्थक द्वारा अभद्रता किए जाने और मोटरसाईकिल के इंडीकेटर तोड़े जाने की शिकायत लेकर एसपी के पास पहुंचे थे। एसपी ने विधायक की सुरक्षा में दूसरे सिपाहियों की तैनाती कर सुरक्षाकर्मियों की शिकायत पर जांच के आदेश दे दिये हैं।

बता दें कि मिलक-शाहबाद सीट से भाजपा विधायक राजबाला को सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा गनर मिले हुए हैं। बुधवार लगभग 11 बजे से उक्त गनर बिना कोई जानकारी दिए विधायक आवास से गायब हो गए। जब काफी देर तक गनर नहीं आये तो तो विधायक के पति ने एसपी शगुन गौतम को फोन पर इसकी जानकारी दी जिस पर एसपी ने उन्हें बताया कि सुरक्षाकर्मी गायब नहीं हुए हैं बल्कि उनके पास शिकायत करने आए थे। जिसकी जांच करायी जा रही है। इस पर विधायक पति ने कहा-ठीक है, जांच कराइए। इसके कुछ देर बाद ही सीओ सिटी और कोतवाली प्रभारी सिविल लाइंस स्थित विधायक के आवास पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। वहीं एसपी ने विधायक की सुरक्षा में दूसरे सिपाहियों की तैनाती कर दी।

उधर, एसपी को दिए शिकायती पत्र में सुरक्षा कर्मियों ने आरोप लगाया कि उनकी ड्यूटी विधायक के साथ है, लेकिन वे विधायक से मिल भी नहीं पाते। विधायक के पति उन्हें अपने साथ रखते हैं और अपने निजी काम कराते हैं, उनसे गेट खुलवाते हैं। उनके पीआरओ अभद्रता करते हैं। उनके साथ कई बार गाली-गलौज की गई और उनकी मोटरसाईकिल के इंडीकेटर भी तोड़ दिए गए।

मामले में विधायक राजबाला ने बताया, हमने इस पूरे मामले में शासन स्तर पर बात की है। प्रमुख सचिव गृह को मामले की जानकारी दे दी गई है। इस तरह बिना बताए सुरक्षा छोड़कर चले जाना, नियमावली के खिलाफ है। हमने कई बार एसपी की शिकायत शासन स्तर पर की है जिस कारण राजनैतिक द्वेष से एसपी यह सब करा रहे हैं।

भाजपा नेता एवं विधायक पति दिलीप सिंह लोधी ने बताया, विधायक ने कई बार शासन स्तर पर रामपुर एसपी शगुन गौतम की शिकायत की है। उसी के चलते सुरक्षाकर्मियों को मोहरा बनाकर एसपी राजनीति कर रहे हैं। सुरक्षाकर्मियों से निजी कार्य कराए गए हैं तो वे इसका प्रमाण दें। दरअसल, ये सुरक्षाकर्मी बीते कई दिन से विधायक सिक्योरिटी से निजात चाह रहे थे। जिसके लिए इन्होंने ये ड्रामा रचा है।

वहीं, एसपी रामपुर शगुन गौतम ने बताया कि, मुझे तो यह भी नहीं पता कि विधायक की ओर से मेरी कोई शिकायत भी की गई है। विधायक पति ने ही सूचना दी थी कि गनर चले गए हैं। गनर ने जो आरोप लगाते हुए शिकायत की है, उसकी जांच करायी जा रही है। विधायक की सुरक्षा के लिए दूसरे पुलिस कर्मी तैनात कर दिए गये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here