रुद्रपुर (महानाद): सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी उधम सिंह नगर अध्यक्षता में जनपद में हो रही लगातार वर्षा को दृष्टिगत आईआरएस के अधिकारी के साथ बैठक जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण में आहूत की गई, जिसमें जनपद के आईआरएस नोडल अधिकारीगण को निर्देश दिए गए जिन जिन क्षेत्रों में जलभराव हो रहा है वहां पर विशेष सतर्कता बनाए रखें और जो भवन जर्जर स्थिति में है उन्हें चिन्हित करें और वहां रह रहे स्थानीय लोगों को आश्रय स्थलों में व्यवस्था करें।
सीडीओ ने उनके खान-पान हेतु जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए साथ ही विद्युत विभाग को विद्युत व्यवस्था सुचारू रखने वह राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी को राष्ट्रीय राजमार्ग में हो रहे गड्ढों को भरने के निर्देश दिए गए जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना ना हो तथा मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गये कि विद्यालय जो बरसात के दृष्टिगत अति संवेदनशील है उनमें अवकाश अपने स्तर से घोषित कर दिया जाए। सिंचाई विभाग द्वारा नदियों के जल स्तर को निरंतर निरीक्षण करते रहने के निर्देश दिये तथा कृषि विभाग को फसल क्षति की सूचना जिला आपदा कंट्रोल रूम को समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
वहीं समस्त विभागों को निर्देश दिए कि विभागीय परिसंपत्ति की सूचना जिला आपदा प्रबंधन के कंट्रोल रूम के रजिस्टर में अंकित कराएं।
अंत में उपस्थित सभी अधिकारियों को वर्षा के दौरान दैवी आपदा की घटना की सूचना प्राप्त होने पर बिना आगे स्वत संज्ञान लेकर राहत कार्य प्रारंभ करने के निर्देश के साथ बैठक की कार्रवाई समाप्त की गई।