हरिद्वार में रंगे हाथ रिश्वत लेते मंडी निरीक्षक गिरफ्तार, कई दस्तावेज बरामद…

0
151

उत्तराखंड की इस वक्त की बड़ी खबर हरिद्वार से आ रही है। यहां विजिलेंस की टीम ने एक अधिकारी को रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।  बताया जा रहा है कि टीम ने रूड़की के मंडी निरीक्षक को 30 हजार घूस लेते हुआ पकडा है। पूछताछ के बाद आरोपी को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार रूडकी समिति निरीक्षक मंडी में माल सप्लाई के लिए लाइसेंस रिन्यूअल करने के एवज में रिश्वत मांग रहा था। जिसकी शिकायत उन्हें हैल्प लाईन न0 1064 पर शिकायत मिली थी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए विजिलेंस की टीम ने आज निरीक्षक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। जिसके बाद आरोपी से बंद कमरे में पूछताछ की गई।

बताया जा रहा है कि आरोपी ने आरा मिल और लकड़ी मंडी के व्यापारी से लाइसेंस ट्रांसफर करने के नाम पर रिश्वत ली है। विजिलेंस ने आरोपी के दफ्तर और घर पर छापेमारी कर महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं। आरोपी को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।