महानाद डेस्क : शासन ने उधम सिंह नगर के सीएमओ (CMO) सहित कई तबादले किये हैं।
– प्रभारी सीएमओ उधम सिंह नगर डॉ. मनोज कुमार शर्मा को सीएमओ देहरादून बनाया गया है।
– डॉ. केके अग्रवाल, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक उप जिला चिकित्सालय रुद्रपुर को सीएमओ उधम सिंह नगर बनाया गया है।
– डॉ. प्रवीण कुमार, प्रभारी सीएमओ पौड़ी को महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण कार्यालय में प्रतीक्षारत रखा गया।
– डॉ. पीके चंदोला, सीएमओ उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश को प्रमुख परामर्शदाता ऑर्थाेपेडिक सर्जन उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश की जिम्मेदारी सौंपी गई।
– डॉ. पारूल को सीएमओ कार्यालय पौड़ी से प्रभारी सीएमओ पौड़ी की जिम्मेदारी दी गई।
– उप जिला चिकित्सालय प्रेमनगर में तैनात डॉ. विनय कुमार त्यागी को एसीएमओ पौड़ी की जिम्मेदारी दी गई है।
– पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला चिकित्सालय देहरादून में तैनाम डॉ. प्रताप सिंह को एसीएमओ पौड़ी की जिम्मेदारी दी गई।
– उप जिला चिकित्सालय विकासनगर, देहरादून में तैनाम डॉ. विजय सिंह को प्रमुख चिकित्साधीक्षक बेस चिकित्सालय कोटद्वार बनाया गया है।
– जिला चिकित्सालय बागेश्वर के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सत्य प्रकाश त्रिपाठी को जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।