शादी या बरबादी : शादी के तुरंत बाद ही युवती का शारीरिक शोषण, नौकरी छुड़वाई, तेजाब डालकर मारने की कोशिश

0
593

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : एक युवती के लिए शादी करना उसकी बरबादी का कारण बन गया। शादी के एक साल के भीतर ही उसका शारीरिक शोषण होने लगा, उसकी नज्ञैकरी छुड़वा दी और उसे तेजाब डालकर मारने की कोशिश की गई। युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस ने उसके पति व ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

कुंडेश्वरी क्षेत्र निवासी एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 08.03.024 को उसकी शादी कुरूक्षेत्र, हरियाणा निवासी एक युवक के साथ हुई थी। शादी के एक माह बाद उसके पति ने उसके साथ अप्राकृतिक मैथुन किया, जिसका उसने विरोध किया, लेकिन लोक लिहाज व नई शादी होने के कारण चुप रही। उसके सास-ससुर ने उसे कमरे से निकलने से मना कर दिया। उस पर नौकरी छोड़ने का दबाव बनाया जिस पर उसने दिनांक 31.03.2024 को अपने सुरालवालों के कहने पर नौकरी छोड़ दी।

युवती ने जब नौकरी छोड़ने से मना करते हुए बताया कि उसे अपने भाई की मोटर साईकिल की लोन की किश्त व कमेटी भी चुकानी है, जिस कारण वह नौकरी नहीं छोड़ पायेगी, तब उसके ससुरालवालों ने उससे कहा कि तेरी सैलरी के बराबर की रकम हम तेरे खाते में डालते रहेंगे, तू नौकरी छोड़ दे। नौकरी छुड़वाकर उसे विश्वास में लेने के लिए कुछ समय ही उक्त रकम उसके खाते में डलवायी।

युवती ने आरोप लगाया कि दिनांक 24.03.2024 को होली का त्यौहार था, उस दिन से उसके पति ने उसके साथ सोना भी बन्द कर दिया और अपनी माता के साथ सोने लगा। जब उसने उसे सोने से रोका तो उसके पति ने बताया कि वह 8-10 वर्षों से मानसिक रूप से बीमार है, जिसका इलाज चल रहा है और यह बात उन्होंने नहीं बताई, नहीं तो फिर यह शादी नहीं होती।

युवती ने बताया कि उक्त कारणों से वह तनाव में रहने लगी और उसने अपने ससुरालवालों से पूछा कि उसके साथ धोखा क्यो्र किया, तो उन्हांने उसे गन्दी गन्दी गालियां देते हुए मारना पीटना शुरू कर दिया। उसके बाद उसके पति ने उसके साथ गलत तरीके से संबंध बनाने शुरु कर दिये। जब उसने विरोध किया जो उसके सास-ससुर ने कहा कि जैसा उनका बेटा करेगा, उसे सहना ही पडेगा, नहीं तो हम तुम्हारे चेहरे पर तेजाब डालकर तुम्हारी जिन्दगी खराब कर देंगे और तुम्हारी लाश का भी पता नहीं देंगे। जिस पर वह काफी डर गयी।

युवती ने बताया कि दिनांक 18.09.2024 की सायं करीब 5ः30 बजे उसकी ससुराल में डिडोलावाले पण्डित के नाम से एक तांत्रिक आया और उसने ससुरालवालों के सामने ही उसे खींचकर अपने गले लगा लिया, जिसका उसने विरोध किया तो उसके ससुरालवालों ने उसे गन्दी गन्दी गालियां दीं और कहा कि पण्डित जी की बात उसे माननी ही पड़ेगी। जब उसने ससुरालवालों की यह बात नहीं मानी तो उसके सास-ससुर ने कहा कि साली को तेजाब से जलाकर मार दो। यह कहने पर उसका पति घर में सफाई के लिए रखी हुई तेजाब की बोतल उठा लाया और उसकी ओर फेंककर मारी, जिससे भागकर वह बच गयी, तो पण्डित ने उसे भागते हुए पकड़ा और कहने लगा कि दूसरी बोतल लाओ, आज ही इसे तेजाब से जलाकर मार देते हैं, लेकिन घर में दूसरी बोतल ना होने के कारण वह बच गयी।

युवती ने बताया कि उसका पति उसे रात्रि में सोने नहीं देता था, यह कहकर सारी रात जगाता था कि मुझे नींद नहीं आ रही है। तुझे भी नहीं सोने दूंगा, नहीं तो मैं अपनी मम्मी के पास सोने चला जाऊगा। उसके टोर्चर के कारण धीरे-धीरे उसे नींद आनी कम हो गयी तो उसका पति उसे जबरदस्ती नींद की गोलियां देने लगा। उसके पति व सास ससुर ने उसका शारीरिक व मानसिक रूप से टॉर्चर करना शुरु कर दिया। वह लोग ससुराल में सहने के दौरान उसे मोबाईल भी नहीं चलाने देते थे। यहां तक कि ना किसी से मिलने देते थे, और ना बात करने देते थे और ना ही टीवी देखने देते थे।

युवती ने बताया कि इसके बाद सब ने मिलकर उसे जबरदस्ती नशे की गोली चाय में मिलाकर पिला दी जिससे वह सो गयी। उसके बाद से उसके ससुरालवाले उसे शारीरिक व मानसिक रूप से लगातार प्रताड़ित करने लगे, और उसका पति उसे गालियां देकर मारने पीटने लगा। और फिर वे उसे उसकी बहन की ससुराल नरवाना छोड़कर चले गये। जिसके बाद उसकी मां उसे अपने घर ले आई। उसने अपने पति व ससुरालियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 498ए, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई चंदन सिंह के हवाले की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here