काशीपुर : घर से बिना बताए गायब हुई विवाहिता, पति ने जताई अनहोनी की आशंका

0
1059

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : घर से बिना बताए गई विवाहिता संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई। पुलिस ने पति की तहरीर के आधार पर विवाहिता की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

मौहल्ला महेशपुरा निवासी धर्मवीर पुत्र महेंद्र सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी पत्नी रेनू 31 अक्टूबर को घर से बिना बताए कहीं चली गई है। नाते रिश्तेदारों में भी उसका कहीं पता नहीं चल पाया है। जिसके चलते उनको अनहोनी की आशंका है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर विवाहिता की गुमशुदगी दर्ज की है।

एसएसआई प्रदीप मिश्रा ने बताया कि पति की तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। जल्द ही गायब हुई महिला को बरामद कर लिया जाएगा।