अक्षय अग्रवाल
अमरोहा (महानाद) : गजरौला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खादर इलाके में अवैध शराब की भट्टियों पर नाबालिग मासूम बच्चों का शराब बनाते वीडियो वायरल होने के बाद इस पूरे मामले में एसपी सुनीति ने वीडियो की जांच करने और पूरे मामले में कार्रवाई की बात कही है।
बता दें कि खादर इलाके में बड़े पैमाने पर अवैध शराब का धंधा होता है। यहां कई इलाकों में अवैध शराब की भट्टियां धधकती हैं और कच्ची शराब बनाकर दूरदराज के इलाकों में सप्लाई की जाती है। बुलंदशहर में कच्ची शराब से मौत के बाद अमरोहा प्रशासन भी कार्रवाई कर रहा है लेकिन उसके बावजूद खादर इलाके में शराब माफिया कच्ची शराब बनाने में लगे हैं।
इसी तरीके का एक वीडियो आबकारी विभाग को चेताया हुआ वायरल हो रहा है जिसमें नौनिहाल शराब की भट्टी के पास बैठकर शराब बनाते दिखाई दे रहे हैं, जिसके बाद अमरोहा की एसपी सुनीति ने वायरल वीडियो की जांच कराने के साथ-साथ इस पूरे मामले में टीमें भेजकर कार्रवाई कराने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि हमारी पुलिस और आबकारी विभाग की टीमें लगातार शराब माफियाओं पर कार्रवाई करती रहती हैं और आगे भी करती रहेंगी।