आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : श्री दुर्गा मंदिर का वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर तमाम धार्मिक अनुष्ठान के साथ ही मंदिर में माता की चौकी का आयोजन भी किया गया। कल रात्रि 9 बजे आरती के पश्चात विशाल भंडारे में उमड़े सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
मौहल्ला सिंघान स्थित श्री दुर्गा मंदिर के वार्षिकोत्सव पर प्रातः गणेश पूजा के बाद तमाम धार्मिक अनुष्ठान किए गए। हवन यज्ञ सहित दिनभर चले कार्यक्रम के उपरांत शाम 5 बजे से माता की चौकी का आयोजन किया गया। श्री दुर्गा जागरण मंडली के गायकों द्वारा प्रस्तुत माता के भजनों ने मंदिर में आए सभी भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान जागरण मंडली द्वारा आयोजित श्री गणेश जी एवं राधा कृष्ण की झांकी में श्रद्धालु ठुमकने को मजबूर हो गए। रात 9 बजे तक चले भजन संध्या कार्यक्रम के उपरांत आरती के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया, जिसके बाद प्रारंभ हुए विशाल भंडारे में दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
इस दौरान श्री दुर्गा जागरण मंडली के पदाधिकारियों ने वार्षिकोत्सव में पहुंचे सभी श्रद्धालुओं का आभार प्रकट करते हुए क्षेत्र में सुख समृद्धि की कामना की।