विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : काशीपुर के मतदाताओं ने भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली को जिस उत्साह से चुनाव जिताया है वैसे ही अब उनके मेयर बनने पर लोगों में उनका अभिनंदन करने की होड़ सी मची हुई है। श्हर में चारों तरफ दीपक बाली का स्वागत हो रहा है और लोग पूरे उत्साह से अपनी ‘उम्मीदों के इस दीपक’ के स्वागत समारोह में बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं। हर कोई उन्हें अपने यहां बुलाने के लिए उत्सुक दिखाई दे रहाा है।
आपको बता दें कि क्षेत्र के जाने-माने समाजसेवी एवं व्यवसायी अनिल डाबर के आवास पर मेयर दीपक बाली के हुए अभिनंदन समारोह में शहर के गणमान्य लोगों का हुजूम उमड पड़ा। हर कोई उनके स्वागत के लिए आतुर दिखाई पडा। वहीं दीपक बाली अपने शहर की जनता से मिल रहे प्यार को देखकर अभिभूत हैं। वह हर जगह कह रहे हैं कि विश्वास दिलाता हूं कि जिस भरोसे से जनता ने मुझे मेयर चुना है उस भरोसे से भी अधिक उम्मीदों पर खरा उतरूंगा। चुनाव एक धर्म युद्ध था। चूंकि शहर मेरा है इसलिए दूसरी तरफ भी मेरे अपने थे और मेरी तरफ भी मेरे अपने थे। अब चुनाव खत्म हो गया है इसलिए अब सब मेरे हैं और मैं सबका हूं।
दीपक बाली ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल मेरे बाल सखा हैं, मेरे भाई हैं। शहर के विकास में उनके रचनात्मक सुझाव और सहयोग मेरे लिए जरूरी होंगे। सभी 40 वार्डों में कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं बचेगा जहां विकास की किरणें नहीं पहुंचेगीं। जाति धर्म और दलगत भावना से ऊपर उठकर विकास किया जाएगा।
डाबर परिवार और मनीष श्रीवास्तव परिवार द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, चिम्मनलाल छाबड़ा, केपी सिंह, मुकेश जोशी, अशरफ सिद्दीकी एडवोकेट, सर्वेश तोमर, प्रदीप डाबर, सर्वेश चौधरी, गुरबख्श बग्गा, संजय भाटिया, प्रमोद तोमर, मनीष चावला, वेद प्रकाश तिवारी, जसवीर सिंह सैनी, सुरेंद्र भल्ला, सौरभ चतुर्वेदी, विकास अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, रवि शंकर, ब्रह्म प्रकाश गोयल, भारत बरेजा, सोनू बरेजा, मनीष डाबर, कुशाल डाबर, विराट अरोरा, डॉक्टर संतोष श्रीवास्तव, श्याम अरोरा, अशोक बब्बर, आनंद सिंह पार्षद, अनिल कुमार, मयंक मेहता, बिट्टू राणा, ओमप्रकाश बजाज, राधेश्याम प्रजापति, सीए सौरभ अग्रवाल, अनुज अग्रवाल पटाखे वाले सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
उधर बांसफोड़ान पुलिस चौकी के पास शिव मंदिर के निकट वाल्मीकि समाज के लोगों ने एक भव्य कार्यक्रम आयोजित कर दीपक बाली का शानदार स्वागत किया और फूलों की वर्षा कर उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। उन्होंने विजय स्वरूप तलवार और संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का चित्र भेंट किया। गया। हरकेश सिंह के घर के सामने हुए इस कार्यक्रम में श्वेता सिंह एडवोकेट की भूमिका मुख्य रही। स्वच्छकार संगठन की ओर से भी यहां मेयर दीपक बाली को सम्मानित किया गया।
सम्मानित करने वालों में हरकेश सिंह, मीनाक्षी देवी, डॉ. रोहित, गौरव, विनय चौधरी, मिथुन बेदी, यशोदा, अंजू, मुन्नी देवी, सोनिया राणा, सुरेश पाल, पिंटू, प्रियांशु राणा, अभिषेक राय, आरबी सिंह, सफाई नायक अजय कुमार, मुकेश पाहवा, भावना, मोनी, गुलशेर अली सहित अनेक स्त्री पुरुष मौजूद रहे।