विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : नगर निगम काशीपुर में आज श्री दुर्गा जागरण मंडली, काशीपुर एवं हिन्दू राष्ट्र शक्ति द्वारा चैत्र प्रतिपदा हिन्दू राष्ट्र नववर्ष विक्रम संवत 2082 के शुभ अवसर पर माता की चौकी का आयोजन किया जा रहा है। माता की चौकी मुख्य यजमान मेयर दीपक बाली ने अपनी पत्नी उर्वशी बाली के साथ पूजा की जिसके बाद गणेश वंदना के साथ माता की चौकी का शुभारंभ किया गया।
आपको बता दें कि वर्षों बाद नगर निगम परिसर में इस प्रकार का धामिक आयोजन किया जा रहा है। नगर निगम के कार्यालय अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि लगभग 15 वर्ष पूर्व तक इस प्रकार के धार्मिक आयोजन किये जाते थे। यहां मशहूर गायक और मां दुर्गा के अनन्य भक्त चंचल भी आ चुके हैं। लेकिन पिछले 15 वर्षों से इस तरह के आयोजन नगर निगम परिसर में बंद थे जोकि अब दीपक बाली के मेयर बनने के बाद फिर से शुरु हो गये हैं।
माता की चौकी में श्री दुर्गा जागरण मंडी के महंत अनिल कपूर, सुरेन्द्र छाबड़ा, गायिका निशा अरोरा, हिन्दू राष्ट्र शक्ति के रा. प्रभारी संजय भाटिया, मुक्ता सिंह, मुकेश पाहवा, राजीव सेतिया, मोहित मेहरोत्रा, गौरव गुप्ता, काका डाबर, पंकज टंडन, अभिषेक गोयल, चेतन अरोरा, राम अग्रवाल एडवोकेट, कपिल अग्रवाल, अमन बाली, मुकेश चावला, पार्षद सुरेश सैनी सहित भारी संख्या में माता के भक्त मौजूद हैं।
