मेयर-विधायक के खिलाफ याचिका दाखिल करने वालों पर लगा 1 लाख रुपये का जुर्माना

0
440

नैनीताल (महानाद) : उत्तराखंड हाई कोर्ट ने मेयर व विधायक के खिला दार की गई दो अलग-अलग जनहित याचिका दाखिल करने वाले याचिकाकर्ताओं पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए दोनों याचिकायें खारिरज कर दीं।

देहरादून निवासी उमेश कुमार ने जनहित याचिका दायर कर कहा था कि खानपुर, हरिद्वार के विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, उनके पुत्र व पत्नी अपने काफिले में हूटर व लाल बत्ती लगा कर मंगलौर, खानपुर, रुड़की सहित कई स्थानों में आते-जाते है जिससे इस क्षेत्र में भय का माहौल बना रहता है। हूटर बजने के कारण स्कूल, घरों व अस्पतालों का माहौल खराब हो रहा है, इस पर रोक लगाई जाए। पूर्व में भी न्यायालय द्वारा इस तरह के सायरन आदि बजाने पर रोक लगाई गई थी ।

मामले की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट के मुख्यन्यायाधीश आरएस चौहान और न्यायमूर्ति एनएस धनिक की खण्डपीठ ने कहा कि उपरोक्त जनहित याचिका राजनैतिक दुर्भावनाओं से प्रेरित होकर दायर की गई है। कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन 2017 से विधयाक हैं, पहले जनहित याचिका दायर क्यों नहीं की गई?

वहीं, दूसरी जनहित याचिका रुड़की निवासी संजीव कुमार द्वारा मेयर गौरव गोयल के खिलाफ दायर की गई। जिसमें कहा गया कि मेयर द्वारा वित्तीय अनियमितताएं की गई हैं। उनके द्वारा जितने भी निर्माण कार्य किए गए हैं उनमें उनके द्वारा घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है, लिहाजा इसकी जाँच कराई जाए और उनके वित्तीय अधिकार सीज किये जाएं। इस जनहित याचिका को भी न्यायालय ने राजनैतिक दुर्भावना से प्रेरित मानते हुए खारिज कर दिया।

कोर्ट ने दोनों याचिकाकर्ताओं पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए दो सप्ताह के भीतर बार एसोसिएशन के खाते में जमा करने को कहा है। कोर्ट ने डीएम हरिद्वार को निर्देश दिए हैं कि जुर्माना जमा नहीं करने पर विधि अनुसार उनकी सम्पति से वसूल किया जाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here