काशीपुर : योग शिविर में पहुंच मेयर उषा चौधरी ने कराई स्वास्थ्य जांच

0
503

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : अग्रवाल समाज एकता अभियान के तत्वावधान में रामलीला मैदान काशीपुर में चल रहे 8 दिवसीय योग और चिकित्सा शिविर में आज काशीपुर की मेयर उषा चौधरी ने हिस्सा लिया और खुद की जांच भी करायी और संगठन के लोगों को इस अच्छे कार्यक्रम के लिए बधाई दी।

अग्रवाल समाज एकता अभियान के पदाधिकारियों ने मेयर उषा चौधरी का स्वागत किया और हौसला बढ़ाने के लिए धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर प्रगति अग्रवाल जिला महिला कार्यकारी अध्यक्ष, सपना अग्रवाल ब्लॉक महिला अध्यक्ष, स्वाति अग्रवाल, शिप्रा अग्रवाल, तन्वी अग्रवाल आदि ने उनका स्वागत किया।

बता दें कि उक्त शिविर सुरभि अग्रवाल राष्टीय महिला सचिव और रामलीला कमेटी के पदाधिकारी मनोज अग्रवाल तथा समस्त काशीपुर टीम के सहयोग से चल रहा है।

नवीन सिंघल राष्टीय सूचना और संपर्क प्रभारी ने मेयर उषा चौधरी के शिविर में आने और अग्रवाल समाज एकता अभियान संगठन के सदस्यों का हौसला बढ़ाने पर उनका धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here