रामनगर : राष्ट्रीय अल्पसंख्यक कल्याण दिवस के अवसर पर कोतवाली में आयोजित की मीटिंग

0
333

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : कोतवाली प्रांगण में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक कल्याण दिवस के अवसर पर अल्पसंख्यकों की एक मीटिंग आयोजित की गई।

बता दें कि राष्ट्रीय अल्प संख्यक कल्याण दिवस के अवसर पर कोतवाली प्रांगण में अल्प संख्यक समुदाय के व्यक्तियों की मीटिंग ली गयी जिसमें रामनगर क्षेत्र के अल्प संख्यक समुदाय के व्यक्तियों ने प्रतिभाग किया। मीटिंग में प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी, संजय कुमार वर्मा मुख्य प्रशासनिक अधिकारी समाज कल्याण विभाग नैनीताल, जसविन्दर सिंह सहायक अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी रामनगर मौजूद रहे।

मीटिंग में सभी को अल्प संख्यकों के कल्याणार्थ केन्द्र व राज्य सरकारों द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं तथा उनके विधिक अधिकारों से अवगत कराया गया। मीटिंग में सभी को अल्प संख्यकों के अधिकारों विषयक पुस्तिका वितरित की गयी तथा मेधावी बालिका प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत सना खान को कक्षा 10 में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने पर 25,000 रुपये तथा जरीन सैफी को 80 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर 20,000 रुपये का पुरुस्कार प्रदान किया गया।