विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : ऋषिकेश में कांग्रेसी पार्षद के नेतृत्व 100 से ज्यादा लोगों द्वारा संगठित होकर एक सिख नौजवान के साथ अभद्रता करने और पगड़ी उतार कर अपमानित किये जाने से रोषित सिख संगत ने गुरूद्वारा सिंह सभा के बैनर तले विरोध प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की।
एसडीएम अभय प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपकर सिख संगत ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड की शांत ऋषिकेश की पवित्र भूमि में एक सिख नौजवान रघुवीर सिंह पर कांग्रेसी पार्षद वीरपाल के नेतृत्व में लगभग 100-125 व्यक्तियों द्वारा संगठित होकर हमला किया जाना एवं उसकी पगड़ी उतारकर उसे बुरी तरीके से लात घूंसों से पीटना और उसके प्रतिष्ठान में दंगा करते हुये तोड़फोड़ किये जाने से उत्तराखंड ही नहीं बल्कि पूरे देश के सिखों में रोष व्याप्त है।
गुरूद्वारा सिंह सभा ने मांग की है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिये दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलवायी जानी चाहिये, जिससे भय का वातावरण न बन सके एवं कानून का इकबाल बुलन्द रहे और ऋषियों मुनियों की तपोभूमि उत्तराखण्ड की गरिमा बनी रहे।
विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपने वालों में भाजपा प्रदेश मंत्री एवं पार्षद गुरविंदर सिंह चंडोक, दिलप्रीत सिंह सेठी, सतपाल सिंह आनंद, देवेन्द्र सिंह, बलविंदर सिंह, सर्वजीत सिंह रंधावा, जगमोहन सिंह बंटी, संयोग चावला, कुलविंदर सिंह, परमजीत सिंह, गुलजार सिंह, पृथ्वीपाल सिंह, चरन जीत, वीरेंद्र पाल सिंह, सुखप्रीत चड्ढा, जसपाल सिंह, देवेन्द्र सिंह, मुख्त्यार सिंह, सहित भारी संख्या में सिख संगत शामिल थी।