काशीपुर रोडवेज डिपो का रामनगर में विलय करना जनता के साथ छल : दीपिका गुड़िया

0
834

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय ने काशीपुर रोडवेज डिपो का रामनगर में विलय करने को काशीपुर की जनता के साथ छल बताया है। उन्होंने कहा कि काशीपुर में कांग्रेस ने जो भी विकास कार्य किए थे। वह पूर्व केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री जैसे पदों पर रहे दिग्गज नेता और विकास के महानायक स्व नारायण दत्त तिवारी ने किये थे। भाजपा धीरे धीरे उन विकास कार्यों को नेस्तनाबूद कर रही है।

गुड़िया ने कहा कि स्व. सत्येंद्र चंद्र गुड़िया और स्व. तिवारी की विकासपरक सोच थी, जबकि पिछले बीस सालों में काशीपुर के विकास को ठप्प कर भाजपा द्वारा काशीपुर की जनता के साथ लगातार छल किया जा रहा है। उसका सबसे बड़ा उदाहरण आज यहाँ के रोडवेज डिपो की समाप्ति के रूप में सामने है।

दीपिका गुड़िया ने कहा कि भाजपा विकास के बजाए जनता को भावनात्मक रूप से छलती आई है। उत्तराखंड में भाजपा सरकार बने अभी कुछ ही दिन हुये हैं लेकिन भाजपा की जनविरोधी नीतियां सामने आने लगी हैं। पहले बिजली के दामों में वृद्धि और अब काशीपुर की पहचान रोडवेज डिपो की समाप्ति कर भाजपा सरकार ने जनता के प्रति अपनी मंशा जाहिर कर दी है।

गुड़िया ने कहा कि अभी तो ये शुरूआत है। जनता को भाजपा की और भी जनविरोधी नीतियों का सामना करना पड़ सकता है। राष्ट्रीय स्तर पर पूरे देश में जिस तरह से पेट्रोल डीजल, रसोई गैस आदि की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि की जा रही है उससे जनता में हाहाकार मच गया है।