मुरादाबाद (महानाद) : मंगलवार को महाराजा हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज मुरादाबाद के राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्र एवं छात्रा इकाईयांे के सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय के मुख्य नियंता डाॅ. सुधीर अरोड़ा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना भारत की अपनी एक मौलिक योजना है जो शिक्षा को समाज से सीधे और स्वैच्छिक तौर पर जोड़ती है।
संगोष्ठी का संयोजन तथा स्वयंसेवकों का नेतृत्व छात्र इकाई प्रभारी दुर्गा प्रसाद पांडेय एवं छात्रा इकाई प्रभारी डाॅ. असमा अजीज द्वारा किया गया।
गोष्ठी के मुख्य वक्ता डाॅ. अयूब ने स्वंयसेवकों एवं स्वंयसेविकाओं को राष्ट्रीय सेवा योजना से अवगत कराते हुए इसकी उपयोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
डाॅ. धर्मेंद्र ने राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर को सद्भावना का प्रतीक बताया। डाॅ. जितेंद्र ने राष्ट्रीय सेवा योजना को महात्मा गांधी का सपना बताया।
शिविर में सभी शिक्षकों एवं स्वयंसेवकों जिनमें लखविंदर, अमन, कोप सिंह आदि एवं स्वयंसेविकाओ जिनमें निशू, एनी, शिवओम, प्रतिज्ञा, लाइबा आदि ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया तथा सभी को पौष्टिक आहार भी दिया गया।