विधायक जीना ने किया रामगंगा-भवानी देवी पंपिंग पेयजल योजना का शिलान्यास

0
181

मोहित गोयल
सल्ट (महानाद) : मंगलवार को भारी वर्षा के बीच रामगंगा-भवानी देवी ग्राम समूह पंपिंग पेयजल योजना का शिलान्यास करते हुए विधायक महेश जीना ने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रत्येक घर में पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य जो भाजपा सरकार ने रखा है उसे पूर्ण करने के लिए हम सदैव प्रतिबद्ध हैं। सल्ट विधानसभा में लगातार पेयजल योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है और इसी क्रम में आज भवानी देवी पंपिंग पेयजल योजना का शुभारंभ किया गया है।

आपको बता दें कि 17 करोड़ 47 लाख 76 हजार की इस योजना से सल्ट विधानसभा क्षेत्र और भिक्यासैंण क्षेत्र के लगभग 34 गांव के लोगों को लाभ मिलेगा। सल्ट और भिक्यासैंण क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के बीच सल्ट विधायक महेश जीना ने भिक्यासैंण के त्रिवेणी संगम के समीप भूमि पूजन करने के बाद सबोली शिव मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में योजना का शिलान्यास किया, उन्होंने निर्माण शाखा पेयजल निगम के अधिकारियों को योजना के निर्माण कार्य की गुणवत्ता और समय से पूरा किए जाने के निर्देश भी दिए।

इस दौरान सहायक कार्यकारी अभियंता मुकेश कुमार, जेई परवेज जहाँ, करन जीना, पूर्व प्रमुख नरेंद्र बिष्ट, पुष्कर नाथ, त्रिलोक सिंह भंडारी, प्रवीण कुमार, निर्मला शर्मा, जीवंती देवी, भगवती देवी, गुड्डी देवी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष देवी दत्त शर्मा, जिला मंत्री विक्रम बिष्ट, संजय सत्यवली, विनोद ध्यानी, दिनेश पंवार, सूरज रावत, हंसा नेगी आदि सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।