विधायक ने बांटे सात लाख नब्बे हजार रुपये की सहायता राशि के चेक

0
136

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : भाजपा विधायक दीवान सिह बिष्ट ने मंगलवार को अपने कार्यालय में संक्षिप्त कार्यक्रम में सात लाख नब्बे हजार रुपये की मुख्यमंत्री राहत कोष सहायता के चेकों का वितरण किया।

इस मौके पर विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने बताया कि उत्तराखंड सरकार के मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी मार्च 2020 के बाद अपने माता अथवा पिता या अपने संरक्षक के मृत्यु से असहाय हो चुके 21 वर्ष से कम आयु के 5 परिवारों को चालीस हजार रुपये प्रति परिवार की मुख्यमंत्री राहत कोष सहायता व 50 बेटियों को 10 हजार रुपये शादी के लिए तथा 4 व्यक्तियों को स्वास्थ्य उपचार हेतु 80 हजार रुपये की सहायता मुख्यमंत्री राहत कोष से प्रदान की है।

विधायक ने कहा कि रामनगर विधानसभा क्षेत्र के वे बच्चे जिन्होंने अपने संरक्षकों को कोरोना काल मे खोया है वे सभी मुख्यमंत्री सहायता के पात्र हैं। आवेदन कर सहायता प्राप्त करंे। सरकार सभी प्रभावित बच्चों के प्रति संवेदनशीलता से मदद करने को तैयार है। इसी के तहत वात्सलय योजना के अंतर्गत 3,000 रुपया प्रति माह प्रत्येक पात्र बच्चे को मदद प्रदान की जा रही है। इसके लिए सरकार ने सभी प्रभावितों से आवेदन मांगे है। स्वास्थ्य सहायता के लिए आयुष्मान योजना के माध्यम से लाभ प्राप्त करें।

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख रेखा रावत, मंडी परिषद चेयरमैन मान सिंह अधिकारी, नरेन्द्र चौहान, किरन रावत, निर्मला रावत, मनीष अग्रवाल, हरीश दफौटी, जगमोहन सिह बिष्ट, नरेन्द्र शर्मा, विजय पाल सिह, गणेश रावत, मदन जोशी, चन्दन सिह बिष्ट, चन्दन सिह अधिकारी, अमर सिंह सैनी, सुरेश घुगत्याल, कपिल रावत, मनमोहन सिंह बिष्ट, विवेक सम्भल, पुरुषोत्तम, मुकेश रावत, बब्बू चौधरी, प्रकाश थापा आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here