विधायक बिष्ट ने किया 150 मीटर सीसी मार्ग निर्माण कार्य का शुभारंभ

0
75

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के पथ पर रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने आज जिला खनिज न्यास योजना के अन्तर्गत स्वीकृत ग्राम शिवपुर, बैलजुड़ी, पीरुमदारा में 150 मीटर सीसी मार्ग (लागत रु.- 9,56,000द्ध का पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया।

शिलान्यास कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास का मार्ग अच्छी सड़क, अच्छी बिजली व्यवस्था, स्वास्थ्य, पानी जैसी सुविधाओं से होकर जाता है। हमारी सरकार इन सभी क्षेत्रों में त्वरित गति से कार्य कर रही है। विधायक ने बताया कि उनके द्वारा क्षेत्र के विकास हेतु जिला खनिज न्यास योजना में विभिन्न योजनाओं के लिए एक करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं। जिनके कार्य शीघ्र पूर्ण होकर क्षेत्रीय जनता को समर्पित होंगे।

इस अवसर पर अध्यक्ष मंडी समिति मान सिंह अधिकारी, जिला पंचायत सदस्य नरेन्द्र चैहान, किशोरी लाल, मंडल महामंत्री बलदेव रावत, मंडल उपाध्यक्ष वीरेन्द्र पाल रावत, वरिष्ठ भाजपा नेता भगीरथ लाल चौधरी, आदित्य कटारिया, टेक चंद्र, हरिओम सिंह, हरीश मालगुड़ी, धर्मवीर, पुरुषोत्तम, राजू लाल , मीडिया प्रभारी नरेंद्र रावत, मुकेश रावत, दिनेश चंद्र पांडे, एसडीओ राजपाल, रमन चौधरी, गुमान सिंह बिष्ट, प्रताप सिंह रावत, जयंती देवी, लक्ष्मी जोशी, सावित्री रावत, संपति देवी, अनीता थापा व अनेकों भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here