रजनेश सिंह
जैथरा (महानाद) : एटा जिले के जैथरा में श्री कृष्ण लीला कमेटी द्वारा श्री कृष्ण लीला का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक अलीगंज प्रतिनिधि जीतू राठौर ,आदर्श नगर पंचायत जैथरा के अध्यक्ष विवेक गुप्ता व प्रमोद कुमार (पट्टी हाउस) ने फीता काटकर उद्घाटन किया। वहीं कल्लू राठौर, गौरव राठौर एवं चेयरमैन प्रतिनिधि अनुपम गुप्ता तथा गुप्ता परिवार ने दीप प्रज्ज्वलित किया।
श्री कृष्ण लीला कमेटी के लोगों द्वारा अलीगंज क्षेत्रीय विधायक प्रतिनिधि पुत्र जीतू राठौर का माल्यार्पण किया गया। साथ ही नगर पंचायत अध्यक्ष विवेक गुप्ता, अनुपम गुप्ता, सोविल गुप्ता ने जीतू राठौर को चांदी का मुकुट पहनाकर उनका सम्मान किया।
कार्यक्रम के दौरान जीतू राठौर ने भगवान श्री कृष्ण जी के जीवन से जुड़ी लीला का वर्णन किया। इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।