मोबाइल के लिए पैसे नहीं दिये तो बेटे ने कर दी मां की हत्या

0
350

मेरठ (महानाद) : मां-बेटे के रिश्ते को तार-तार करते हुए मोबाइल के लिए 10 हजार रुपये नहीं मिलने पर एक कलियुगी बेटे ने अपनी सौतेली मां की हत्या कर दी। हत्या की इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने कलियुगी हत्यारे बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बता दें कि मंगलवार को मेरठ जनपद के सरधना में एक युवक ने खौफनाक वारदात को अंजाम देते हुए मोबाइल के लिए दस हजार रुपये नहीं देने पर अपनी सौतेली मां की हत्या कर डाली। इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई।

एसपी देहात केषव कुमार ने बताया कि सरधना के मौहल्ला इस्लामाबाद में खिजर (20 वर्ष) पुत्र इबादुर रहमान ने मंगलवार दोपहर में अपनी सौतेली मां रेशमा (35 वर्ष) से मोबाइल के लिए दस हजार रुपये मांगे। मां ने रुपये देने से मना कर दिया तो वह उससे झगड़ा करने लगा जिस पर रेशमा ने खिजर के थप्पड़ मार दिया जिस पर खिजर ने आवेश में आकर अपनी मां का गला घोंटकर हत्या कर डाली। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक अपने पिता के क्लीनिक पर पहुंचा और बताया कि उसने अपनी मां की गला घोंटकर हत्या कर दी है। जिसके बाद मृतक रेशमा के पति इबादुर्रहमान ने सरधना कोतवाली पहुंचकर अपने पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया तथा आरोपी खिजर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

(खिजर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here