मोगा (महानाद) : राधे राधे स्वस्थ बनादे ट्रस्ट मोगा की तरफ से बहुत जल्द एक चलती फिरती मेडिकल वैन चलाई जाएगी जो मोगा जिले के गाँव-गाँव जाकर मुफ्त मेडिकल केम्प लगाकर जरूरतमन्द लोगों का डॉक्टरांे द्वारा चेकअप कर मुफ्त दवाईयां दी जाएगी। वहीं जरूरतमन्द महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये सिलाई सेंटर भी खोलने जा रही है।
राजश्री शर्मा ने कहा कि ट्रस्ट के राष्ट्रीय निदेशक यतीश शर्मा ने मोगा के विधायक हरजोत कमल से एक विशेष मुलाकात कर उनसे जिले में समाजसेवा के भाव से मोगा के निवासियों के लिये मानवता के आधार पर कुछ सुझाव सांझा किये जिससे कि जिन जरूरतमन्द निवासियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है तो ट्रस्ट द्वारा उनकी पूरी मदद की जायेगी। जिस पर विधायक हरजोत कमल ने ट्रस्ट के राष्ट्रीय निदेशक यतीश शर्मा को विश्वास दिलवाया की राधे राधे चेरिटेबल ट्रस्ट मोगा की संस्थापक राजश्री शर्मा समाज सेवा के कार्य कर मोगा निवासियों की निःस्वार्थ सेवा कर रही है, वे बहुत जल्द मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से मुलाकात कर ट्रस्ट द्वारा किये जा रहे कार्यों से अवगत करवा कर सरकार द्वारा ट्रस्ट को पूर्ण सहयोग दिलवाएंगे ।
विधायक हरजोत कमल से बातचीत के दौरान मोगा में ट्रस्ट द्वारा एक मेडिकल वैन और जरूरतमन्द महिलाओं के लिये सिलाई सेंटर खोलने की स्वीकृति पर ट्रस्ट की संस्थापक राजश्री शर्मा ने बहुत जल्द शुरू करने का फैंसला विधायक को बताया जिस पर विधायक हरजोत कमल ने राधे राधे ट्रस्ट की प्रशंसा करते हुए अपना पूर्ण सहयोग ट्रस्ट को देने का आश्वासन दिया।