जसपुर में आधा दर्जन महंगी साइकिलों के साथ ‘मोना’ गिरफ्तार

0
533
mona

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : पुलिस ने आधा दर्जन साइकिलोे के साथ चोर को पकड़ कर उसकी निशानदेही पर साइकिलें बरामद कर लीं।

मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली जसपुर के एसआई जावेद मलिक ने बताया कि नगर के मौहल्ला जुलाहान, होली चौराहा निवासी संजीव कुमार चौहान पुत्र हरी सिंह ने अपने घर के बरामदे से रेंजर साइकिल चोरी होने, मौहल्ला नत्था सिंह निवासी शालिनी बंसल पुत्री धर्मेंद्र कुमार ने टीचर कॉलोनी से साइकिल चोरी होने तथा ग्राम रामनगर निवासी मौहम्मद मसरूर पुत्र मौहम्मद हनीफ समेत तीनों लोगों ने 9 सितम्बर को अपनी रेंजर साइकिलों के चोरी होने की अलग-अलग अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

साइकिल चोरी के खुलासे के लिए एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी एवं एसपी काशीपुर चंद्रमोहन सिंह के निर्देशन व कोतवाल अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। बीते रोज मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने गर्ग हॉस्पिटल चौराहे से नहर को जाने वाले रास्ते के पास मोहसिन उर्फ मोना पुत्र शाहिद ठेकेदार निवासी अबूबकर मस्जिद के पास, मौहल्ला नई बस्ती को चोरी की रेंजर साइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया।

कड़ी पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की अन्य 5 रेंजर साइकिलें ठाकुरद्वारा चुंगी के पास निर्माणाधीन मकान के अन्दर झाड़ियों से बरामद की हैं। अभियुक्त मोहसिन उर्फ मोना ने क्षेत्र से उपरोक्त लोगों की चोरी हुई रेंजर साइकिलों की चोरी करना भी कबूल भी किया है।

एसआई जावेद मलिक ने बताया कि अभियुक्त मोहसिन उर्फ मोना एक शातिर साइकिल चोर है। वह पूर्व में भी चोरी के एक केस में जेल जा चुका है। पुलिस ने कार्रवाई कर अभी मोहसिन उर्फ मोना का चालान कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार, उप निरीक्षक बाजार चौकी प्रभारी कौशल भाकुनी, उपनिरीक्षक जावेद मलिक, उपनिरीक्षक हरीश आर्य, कांस्टेबल अवधेश कुमार, बच्ची सिंह, कैलाश एवं पीयूष भट्ट आदि शामिल रहे।