होटल में प्रेमी संग रंगे हाथों पकड़ी गई दो बच्चो की मां

0
1226

हल्द्वानी (महानाद) : दो बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ एक होटल के कमरे में रंगे हाथों पकड़ी गई। पति ने होटल में जमकर हंगामा काटा। दोनों के बीच खूब गाली-गलौच भी हुई।

मिली जानकारी के अनुसार पीली कोठी के पास रहने वाला एक व्यक्ति ड्राइवरी का कार्य करता है। उसके दो बच्चे हैं। सोमवार को उसकी पत्नी मायके जाने को कहकर अपने घर से निकली। पति को उस पर शक हुआ तो वह उसका पीछा करने लगा। उसकी पत्नी मायके जाने के बजाय खानचन्द्र मार्केट के पास एक स्थित होटल में घुसी तो उसका शक यकीन में बदल गया और वह अपने साथियों को लेकर होटल में पहुंच गया और पत्नी के कमरे में घुस गया। पत्नी को आपत्तिजनक हालत में देखकर उसके होश उड़ गये और जमकर हंगामा काटने लगा। पति-पत्नी दोनों एक दूसरे के साथ गाली-गलौच करने लगे। हंगामा बढ़ता देख होटल मैनेजर ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस पति-पत्नी को कोतवाली ले आई। दोनों की काउंसलिंग करायी जा रही है।