नगर निगम ने अपनी 18 बीघा जमीन की अतिक्रमण मुक्त

0
53

सलीम अहमद
हल्द्वानी (महानाद) : सरकारी भूमि पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाते हुए नगर निगम व प्रशासन ने अपनी 18 बीघा से ज्यादा भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवा लिया।

आपको बता दें कि अतिक्रमणकारियों ने हल्द्वानी के बरेली रोड स्थित पुरानी कत्था फैक्टरी के निकट 18 बीघा से ज्यादा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किया हुआ था, जिसे आज नगर निगम एवं प्रशासन द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाते हुए जेसीबी द्वारा ध्वस्त करते हुए अतिक्रमण मुक्त कराकर कब्जा लेकर उस भूमि पर अपना चेतावनी बोर्ड भी लगा दिया। नगर निगम एवं प्रशासन की सख्त कार्रवाई के चलते आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।

इस दौरान उप जिलाधिकारी राहुल शाह, नगर आयुक्त रिचा सिंह, तहसीलदार मनीष बिष्ट, सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here