नगर निगम काशीपुर की टीम ने की द्रोणासागर की सफाई

1
516

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : नगर निगम काशीपुर ने आज 20 सितंबर 2024 को नगर आयुक्त विवेक राय के निर्देशन में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें कारगिल शहीद पार्क में वृक्षारोपण अभियान तथा द्रोणासागर में सफाई अभियान चलाया गया।

‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा संचालित स्वच्छ भारत मिशन का हिस्सा है। इस वर्ष का विशेष अभियान स्वच्छता को एक जन आंदोलन के रूप में बढ़ावा देने पर केंद्रित है। ‘सेवा से स्वभाव तक’ थीम के साथ, यह अभियान पर्यटन स्थलों, सार्वजनिक भवनों, वाणिज्यिक क्षेत्रों और पार्कों जैसे महत्वपूर्ण स्थानों पर सफाई अभियान चलाकर सेवा को आदत में बदलने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य श्रमदान और जन भागीदारी को बढ़ावा देना है, ताकि हर नागरिक अपने शहर को स्वच्छ और सुंदर रखने की जिम्मेदारी समझे और इसमें सक्रिय रूप से भाग ले।

कार्यक्रम में उप नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त, स्वास्थ्य अधिकारी, नगर निगम कर्मचारी, एसएचजी महिला समूह और नगर निगम काशीपुर के सफाईकर्मियों के साथ-साथ पंडित गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज के छात्रों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान एक मानव श्रृंखला बनाई गई, जिसमें प्रतिभागियों ने अपने हाथों को जोड़कर एक लंबी श्रृंखला बनाई, जिससे सामूहिकता और एकता का प्रतीक प्रस्तुत किया गया। मानव श्रृंखला का निर्माण स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए किया गया था, ताकि सभी को यह संदेश दिया जा सके कि स्वच्छता एक साझा जिम्मेदारी है।

द्रोणा सागर में सफाई अभियान के तहत, हर किसी ने मिलकर द्रोणासागर के आसपास के क्षेत्र को साफ किया, जिससे न केवल पर्यावरण की सुंदरता बढ़ी, बल्कि लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी बढ़ी। इस अवसर पर सभी ने स्वच्छता की शपथ भी ली, जिससे उन्होंने अपने शहर को स्वच्छ और सुरक्षित रखने की प्रतिबद्धता दिखाई। इस अभियान ने सभी को एकजुट होकर अपने शहर को स्वच्छ और सुरक्षित रखने की प्रेरणा दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here