काशीपुर: नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का आरोपी इंटर कॉलेज का लैब सहायक गिरफ्तार

0
472

काशीपुर (महानाद) : कुंडा पुलिस ने नाबालिग से छेड़छाड़ के मामले में इंटर कॉलेज के एक लैब सहायक को गिरफ्तार किया है।

कुंडा थाना क्षेत्र में रहने वाली 11वीं की छात्रा के पिता ने 13 अक्टूबर 2021 को पुलिस को तहरीर देकर बताया कि विगत 3 अक्टूबर को राजकीय इंटर कॉलेज कुंडा में तैनात लैब सहायक धर्मेंद्र सिंह पुत्र वीर सिंह निवासी दलाई लामा खेड़ा, सितारगंज, उधम सिंह नगर हाल निवासी मौ. खालसा काशीपुर ने उसकी पुत्री के साथ छेड़छाड़ करते हुए जबरदस्ती करने का प्रयास किया। छात्रा के विरोध करने पर आरोपी लैब सहायक ने उस समय छात्रा से माफी मांग ली थी। वहीं घटना के बाद छात्रा गुमसुम रहने लगी तो उसके घरवालों ने उससे गुमसुम रहने का कारण पूछा, जिस पर उसने इंटर कॉलेज के लैब सहायक द्वारा उसके साथ छेड़छाड़ करने की बात बताई। जिस पर छात्रा के पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। छात्रा के बयानों के आधार पर कुंडा पुलिस ने आरोपी लैब सहायक धर्मेंद्र सिंह के खिलाफ एफआईआर सं. 186/21 धारा 354 क (1) (2) (4) ग व 9/10 पोक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

पुलिस टीम में एसआई सुप्रिया नेगी तथा कांस्टेबल टोनेश त्यागी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here