नैनीताल : भारी बारिश से कई प्रमुख मार्ग हुए बंद, जहां हैं, वहीं रुकें रहें, सुरक्षित रहें

0
376

नैनीताल (महानाद) : जनपद नैनीताल को आने एवं जाने वाले वाहन/यात्रीगण सावधान रहें। ध्यान रखें, लगातार अत्यधिक वर्षा होने के कारण जनपद नैनीताल के निम्न मार्ग पूर्ण से अवरुद्ध हैं।
1- रूसी-बाईपास/ कालाढूंगी रोड़ में अत्यधिक वर्षा होने से नालों का पानी मार्ग में आ जाने से मार्ग पूर्णरूप से अवरुद्ध है।
2- बीरभट्टी के पास अत्यधिक मात्रा में मलवा आ जाने से मार्ग पूर्णरूप से अवरुद्ध है।
3- खैरना के पास मलवा आ जाने के कारण मार्ग पूर्णरूप से अवरुद्ध है।
4- विनायक रुपदमपुर भीमताल में मलवा आ जाने के कारण मार्ग पूर्णरूप से अवरुद्ध है।
5- राष्ट्रीय राजमार्ग 121/309 में गर्जिया चौकी से आगे मोहान के बीच में पनोद व धनगढ़ी के नालें उफान में होने के कारण मार्ग पूर्णरूप से बाधित है।
6- कॉर्बेट रामनगर के पास मलवा आ जाने के कारण मार्ग पूर्णरूप से अवरोध है।
7- अत्यधिक वर्षा होने के कारण बैलपडाव करकट नाले के पास रोड बह जाने के कारण रामनगर मार्ग पूर्ण रूप से अवरोध है। रामनगर जाने वाले यात्रीगण एवं वाहन चालक बाजपुर होते हुए अपने गंतव्य को जाने का कष्ट करें।

उपरोक्त मार्ग से आने वाले सभी यात्रियों एवं वाहन चालक किसी सुरक्षित स्थान पर रूकने का कष्ट करें। किसी बड़े पेड़ व खिसकने वाली चट्टानों या पहाड़ के आस-पास ना रुकें। यातायात पूर्ण रूप से सुचारू होने पर होने पर ही अपने गंतव्य को जाने का कष्ट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here