नैनीताल (महानाद) : शनिवार को भवाली-अल्मोड़ा हाईवे स्थित गंगरकोट सुयालबाड़ी के जवाहर नवोदय विद्यालय में 82 छात्रों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय सौनगांव में तैनात एक शिक्षक की कारोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
बता दें कि बीते बुधवार और बृहस्पति को 11 छात्र-छात्राओं के साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटव आई थी, जिन्हें अलग-अलग हॉस्टल में आइसोलेट किया गया है। डॉक्टरों की टीम इनकी देखभाल कर रही है।
सीएचसी गरमपानी के कोविड सैंपल प्रभारी मदन गिरी गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय के 82 छात्र कोरोना से संक्रमित पाये गये है। विद्यालय के 70 प्रतिशत बच्चे बुखार, खांसी और नाक बंद से पीड़ित हैं।
कोश्याकुटौली के एसडीएम राहुल साह ने बताया कि नवोदय विद्यालय को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। प्रशासन द्वारा क्षेत्र में बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए लोगों को मास्क लगाने, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने तथा सामाजिक दूरी बनाने को लेकर जागरूक कर रहा है।
वहीं, नैनीताल के जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय के हॉस्टल में रहने वाले 450 बच्चों की सैंपलिंग की गई थी जिसमें 85 बच्चे कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। एक बार दोबारा से बच्चों की सैंपलिंग की जाएगी। जांच परिणाम आने के बाद बच्चों को उनके घर भेजा जाएगा।
उधर, सीएमओ नैनीताल डॉ. भगवती जोशी ने बताया कि कोरोना से संक्रमित पाए गए बच्चों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं। स्कूल के प्रधानाचार्य को विद्यालय बंद करने के निर्देश दे दिए गए हैं। कोरोना संक्रमित बच्चों की निगरानी के लिए स्वास्थ्य विभाग केे डॉक्टरों की टीम गठित की गई है।