नैनीताल : खाई में गिरी कार, पति-पत्नी की मौत

0
480

रिम्पी बिष्ट

नैनीताल (महानाद) : नैनीताल घूमने जा रहे दंपत्ति की कार शुक्रवार की शाम को बल्दिया खान के पास गहरी खाई में गिर गई। जिससे कार में सवार दंपत्ति की मौके पर ही मौत हो गई।

बता दें कि शुक्रवार शाम लगभग 3ः30 बजे नॉरीन खान (26 वर्ष) निवासी बिसारत गंज व मौ. इजहार खान (32 वर्ष) ग्राम ड्योढ़ी, नानकमत्ता उधम सिंह नगर टैक्सी संख्या यूके 06 बीए 4993 से नैनीताल घूमने जा रहे थे। तभी बल्दिया खान के पास उनकी टैक्सी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे की सूचना मिलने पर तल्लीताल पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरु किया लेकिन तब तक दोनों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। दोनों के पास मिली आईडी कार्ड की मदद से पहचान हुई। पुलिस ने दोनों शवों को खाई से निकालकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here