नैनीतालः 14 जुलाई को सभी सरकारी गैर, सरकारी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने का आदेश…

0
264

उत्तराखंड में बारिश के कहर के बीच जहां कई जिलों में स्कूल बंद है। वहीं नैनीताल डीएम ने एक और आदेश जारी किया है। बताया जा रहा है कि भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए डीएम नैनीताल में कल 14 जुलाई को सभी सरकारी गैर, सरकारी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मौसम विभाग ने शुक्रवार को जिले के कई इलाकों में तेज बौछार वाली बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऐसे में नैनीताल डीएम वन्दना ने अलर्ट को देखते हुए एक दिन की स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है। इनमें आंगनबाड़ी केंद्र भी शामिल है।

गौरतलब है कि मौसम विभाग ने 16 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, लगातार हो रही बारिश के चलते आम जनजीवन अस्त व्यस्त है कई जगहों पर सड़कें बंद होने से लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतें पेश आ रही है, निचले इलाकों में जलभराव से आम जीवन अस्त व्यस्त है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here